महिला विश्व कप से पहले भारत को करारा झटका लगा जब गुरुवार (25 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी चोटिल हो गईं। इंग्लैंड की ओपनर बल्लेबाज एमी जोन्स को आउट करने वाली इस तेज गेंदबाज ने 13वें ओवर में हीथर नाइट की गेंद पर रिटर्न कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद अजीब तरीके से उनके बाएं पैर पर लग गई जिसके बाद वह जमीन पर गिर गईं।

डॉक्टर तुरंत रेड्डी को देखने मैदान पर पहुंचे और शुरुआत में उन्हें मैदान से बाहर चलने में मदद करने की कोशिश की। पर फिर इस गेंदबाज के लिए व्हीलचेयर मंगवाई गई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कहा कि रेड्डी के विश्व कप में भाग लेने पर ‘स्पष्टता का इंतजार’ है। भारतीय टीम को उम्मीद है कि रेड्डी की चोट गंभीर नहीं होगी क्योंकि वह टीम के तेज गेंदबाजी विभाग का एक अहम हिस्सा हैं।

भारत का दूसरा अभ्यास मैच 27 सितंबर को

भारत अपना दूसरा अभ्यास मैच शनिवार (27 सितंबर) को सोफी डिवाइन की न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ बेंगलुरु के उसी मैदान पर खेलेगा। इसके बाद वह 30 सितंबर को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। भारत दो बार, 2005 और 2017 में एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुका है, लेकिन दोनों ही मौकों पर क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गया था।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।

रिजर्व खिलाड़ी: तेजल हसब्निस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, उमा छेत्री, मिन्नू मणि, सयाली सतघरे