ICC Women’s T20 World Cup 2024: दुनिया की टॉप महिला क्रिकेट टीमें इस समय यूएई में हैं। सभी टीमें यहां टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के इरादे से पहुंची हैं। नौवीं बार आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में होना था। हालांकि वहां के राजनीतिक हालात को देखते हुए आईसीसी ने यूएई को यह जिम्मेदारी दी। यह टूर्नामेंट कई मायनों में ऐतिहासिक है। जानें इस वर्ल्ड कप की बड़ी बातें

  • – पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था हालांकि महिला टी20 वर्ल्ड कप में केवल 10 ही टीमें हिस्सा लेने वाली है। इन 10 टीमों को पांच-पांच टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है।
  • -भारत को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान है। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम शामिल है।

-भारत अपने पहले मैच चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना करेगा। इसके बाद रविवार को पाकिस्तान से सामना होगा। नौ अक्टूबर को भारत और श्रीलंका का सामना होगा। वहीं 13 अक्टूबर को आखिरी ग्रुप मुकाबले में वह ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।

-हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। ऐसे में भारत के लिए अपने ग्रुप का हर मैच जीतना काफी अहम है। एक भी गलती उसे सेमीफाइनल से दूर कर सकती हैं।

-यह टी20 वर्ल्ड कप का 9वां सीजन है। ऑस्ट्रेलिया छह बार यह खिताब जीता है। वह पिछली तीन बार का चैंपियन है। इंग्लैंड ने 2009 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था। केवल वही इकलौता सीजन था जब ऑस्ट्रेलिया फाइनल में नहीं पहुंचा था। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में इकलौती हार वेस्टइंडीज से 2016 में मिली थी।

-यह पहला मौका है जब महिला टूर्नामेंट की इनामी राशि पुरुष टूर्नामेंट के बराबर होगी। जीतने वाली टीम को लगभग 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उपविजेता रहने वाली टीम को 14 करोड़ दिए जाने का ऐलान किया गया है।

-इस टूर्नामेंट में पहली बार कोई पुरुष मैच ऑफिशियल नजर नहीं आएगा। आईसीसी ने 10 अंपायर और तीन मैच रेफरी के नामों का ऐलान किया और सभी महिलाएं हैं। डीआरएस सभी 28 मैचों के लिए उपलब्ध रहेगा।

-आईसीसी इस टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पैनल का भी ऐलान कर चुके हैं। पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज, अंजुम चोपड़ा और पूर्व भारतीय कोच डब्ल्यूवी रमन पैनल में मौजूद हैं। मेल जोन्स, लिसा स्टालेकर, स्टेसी एन किंग, लिडिया ग्रीनवे और कार्लोस ब्रैथवेट के साथ केटी मार्टिन और पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर का नाम भी शामिल हैं। वहीं नताली जर्मनोस, इयान बिशप, कास नायडू, नासिर हुसैन, एलिसन मिशेल और म्पुमेलेलो मबांगवा भी कमेंट्री करते नजर आएंगे।