महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 अपने आखिरी चरण में है। इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच 29 अक्टूबर और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल होना है। इससे पहले महिला वनडे क्रिकेट की बैटिंग रैंकिंग में भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल का जलवा देखने को मिला है। रैंकिंग में शीर्ष पर कायम मंधाना और दूसरे स्थान पर पहुंची एश्ले गार्डनर के बीच 97 रेटिंग अंकों का फासला हो गया है। वहीं प्रतिका ने डेब्यू के 10 महीने बाद ही टॉप-30 में एंट्री मार दी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाकर मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में नंबर 1 बैटर के तौर पर अपनी पकड़ और मजबू कर ली है। उन्होंने करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल कर ली है। मंधाना की रेटिंग 828 हो गई है, जो दूसरे नंबर पर मौजूद ऐश्ले गार्डनर (731) से लगभग 100 पॉइंट्स ज्यादा है। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद सेंचुरी की मदद से छह पायदान की छलांग लगाई है।
प्रतीका रावल टॉप 30 में
साउथ अफ्रीका की कैप्टन लॉरा वोल्वार्ड्ट भी 90 और 31 रन की पारी की वजह से दो स्थान की छलांग लगाकर टॉप तीन में आ गई हैं। इस बीच इंग्लैंड की एमी जोन्स चार स्थान की छलांग लगाकर टॉप 10 में आ गई हैं। वह नौवें (656) नंबर पर हैं। एनाबेल सदरलैंड टॉप 40 में सबसे बड़ी छलांग लगाकर 16वें (613) नंबर पर आ गई हैं। चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर प्रतीका रावल 564 की रेटिंग के साथ टॉप 30 (27वें) नंबर पर आ गई हैं।
स्पिनर्स की रैंकिंग में उछाल
महिला वर्ल्ड कप में स्पिन ने बड़ा रोल निभाया है और इसके कारण कई स्पिनर्स की रैंकिंग में उछाल आया है। सोफी एक्लेस्टोन महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग (747) में टॉप पर बनी हुई हैं। हालांकि, दूसरे नंबर पर लेग-स्पिनर अलाना किंग उनसे बहुत पीछा नहीं हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट लिए थे।
ऐश गार्डनर से आगे निकलीं अलाना किंग
किंग अपने करियर की सबसे ज्यादा रेटिंग 698 के साथ पांच पायदान ऊपर चढ़ी हैं और टीम की साथी ऐश गार्डनर (689) को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ गईं। पाकिस्तान की नशरा संधू और लेफ्ट-आर्म स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा 610 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज मारिजान कप और एनाबेल सदरलैंड भी एक-एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे और सातवें स्थान पर आ गई हैं। लेफ्ट-आर्म स्पिनर लिंसे स्मिथ (444) ने इस हफ्ते सबसे बड़ी छलांग लगाई है, जो 24 पायदान ऊपर चढ़कर 36वें स्थान पर आ गईं।
सेमीफाइनल से पहले प्रतिका के रिप्लेसमेंट का ऐलान, ‘लेडी सहवाग’ की एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी
गार्डनर नंबर 1 ऑलराउंडर
गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करके गार्डनर ऑलराउंडर में 503 रेटिंग के साथ नंबर 1 पोजीशन पर हैं। उनके पीछे मारिजान कप के 422 रेटिंग अंक हैं। वह वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज से आगे निकल गई हैं। इस बीच सदरलैंड चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। उनकी साथी किंग तीन स्थान ऊपर चढ़कर 262वें स्थान पर टॉप 10 में आ गई हैं।
