ICC Under 19 World Cup 2024 INDU19 vs IREU19: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे लीग मैच में इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मुशीर खान ने शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को मजबूत करने में बड़ा योगदान दिया। मुशीर खान ने एक तरफ जहां वर्ल्ड कप में भारत के लिए शतकीय पारी खेली तो वहीं उनके बड़े भाई सरफराज खान ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए खेलते हुए गुरुवार को ही शतक (161 रन) लगाया। मुशीर खान का इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए यह पहला शतक रहा और उनकी यह पारी टीम के लिए बहुत ही उपयोगी रही।

मुशीर खान ने 100 गेंदों पर लगाया शतक

इस मैच में मुशीर खान भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे जब इस टीम का पहला विकेट 32 रन के स्कोर पर गिर गया था और आदर्श सिंह 17 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं दूसरा विकेट भारत का 80 रन पर गिरा जब अर्शिन कुलकर्णी 32 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मुशीर खान ने बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया और फिर 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके भी जड़े।

मुशीर के अलावा इस मैच में टीम के कप्तान उदय सहारन ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 84 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए मुशीर और कप्तान उदय के बीच 156 रन की अहम साझेदारी हुई। इन दोनों की शानदार पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 301 रन का स्कोर आयरलैंड के सामने खड़ा किया। वहीं इस मैच में मुशीर खान ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 118 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए।