Yashasvi Jaiswal Struggle Story: घरेलू क्रिकेट में एक शानदार प्रदर्शन से लेकर आईसीसी U19 वर्ल्ड कप तक शतक लगाने तक यशस्वी जायसवाल ने एक लंबा सफर तय किया है। वे अब टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर बनकर दक्षिण अफ्रीका में तिरंगे का मान बढ़ा रहे हैं। हालांकि, यशस्वी जायसवाल पिछले साल के अंत में तब लोगों की आंखों का तारा बन गए थे, जब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक जड़ा था। वे 50 ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। बहुत ही साधारण परिवार से आने वाले यशस्वी के भारतीय क्रिकेट में उदय होने की कहानी भी काफी अद्भुत है।

आज भले ही यशस्वी का यश चारों ओर फैल रहा है, लेकिन उनकी यहां तक पहुंचने की राह आसान नहीं रही है। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले यशस्वी को अपना सपना सच करने के लिए महज 11 साल की उम्र में घर छोड़ना पड़ा था। वे मुंबई पहुंचे। वहां उन्हें किसी तरह मुस्लिम यूनाइटेड क्लब में एडमिशन मिल गया। बाद में क्लब ने उन्हें रहने की भी व्यवस्था भी की। लेकिन पिताजी के भेजे पैसे से उनका खर्च चलना मुश्किल था। ऐसे में यशस्वी ने पानी पूरी बेचकर अपने पेट की आग बुझाई। यशस्वी की मेहनत रंग लाई और वे लगातार अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करते रहे।

यशस्वी के पिछले रिकॉर्ड को देखें तो जब-जब भी उन्हें मौका मिला है उन्होंने खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब आईसीसी वर्ल्ड कप में शतक ठोककर फिर उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि वह दिन दूर नहीं जब फैंस उन्हें टीम इंडिया (सीनियर) के लिए बल्लेबाजी करते देखेंगे।

कभी टेंट में भूखे सोए, गोलगप्पे बेचकर बुझाई पेट की आग; अब आईपीएल ने चंद मिनटों में बना दिया करोड़पति

यशस्वी इस आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैचों में कुल 312 रन बना चुके हैं। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं। उन्होंने पहले मैच में 59, दूसरे मैच में नाबाद 29, तीसरे मैच में नाबाद 57, चौथे मैच में 62 और सेमीफाइनल में नाबाद 105 रन बनाए। यशस्वी और दिव्यांश सक्सेना ने पहले विकेट के लिए नाबाद 176 रन बनाए। ये दोनों अंडर 19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे रनों की पार्टनरशिप करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सरफराज खान और संजू सैमसन के नाम था। संजू और सरफराज ने 2014 में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 5वें विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की थी।

मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद यशस्वी ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। मैंने अपने देश के लिए जो किया वास्तव में मैं उससे बहुत खुश हूं। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं यह कभी नहीं भूलूंगा कि मैंने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में शतक बनाया था। यह सिर्फ शुरुआत है। हालांकि, मुझे भविष्य में अभी और कड़ी मेहनत करनी होगी। हम (मैं और दिव्यांश सक्सेना) आपस में बात कर रहे थे कि हमें विकेट पर बने रहने की जरूरत है। उन्होंने (पाकिस्तान) शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की। हम फाइनल जीतने के लिए भी अपनी पूरी कोशिश करेंगे।’

अंडर 19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शीर्ष-4 भारतीय साझेदारियां

रनबल्लेबाजजगहसालविकेट
176*यशस्वी जायसवाल-दिव्यांश सक्सेनापोटचेफस्ट्रूम2020पहले
119सरफराज खान-संजू सैमसनदुबई2014पांचवें
89मनजोत कालरा-पृथ्वी शॉक्राइस्टचर्च2018पहले
74*मोहम्मद कैफ-अरविंद सोलंकीडरबन1998छठे