भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है। दोनों खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और अब उनके संन्यास तक की मांग होने लगी है। इस बीच दोनों को एक बुरी खबर मिली है। आईसीसी रैंकिंग में उन्हें नुकसान हुआ। कोहली के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि बीते 10 सालों में उनके करियर में ऐसी स्थिति नहीं आई है।

कोहली 10 साल में पहली बार टॉप 20 से हुए बाहर

आईसीसी ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की जिसमें भारतीय विराट कोहली को बड़ा नुकसान हुआ है। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगभग 15 के औसत से रन बनाए थे। इस साल वह केवल दो अर्धशतक लगाए हैं। यही कारण है कि उन्हें छह स्थानों का नुकसान हुआ है। कोहली बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 22वें स्थान पर है। साल 2014 के बाद यह पहला मौका है जब कोहली टॉप 20 से बाहर हुए है।

रोहित शर्मा को भी हुआ नुकसान

भारतीय कप्तान का भी कुछ ऐसा ही हाल है। उन्हें भी रैंकिंग में दो स्थानों का नुकसान हुआ है। वह अब 26वें स्थान पर है। भारत के टॉप बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं लेकिन उन्हें भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने उन्हें तीसरे स्थान से हटा दिया है।

ऋषभ पंत को हुआ फायदा

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को जरूर फायदा हुआ है। उन्होंने पांच स्थान की छलांग लगाई है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अब छठे स्थान पर है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पहले स्थान अब भी इंग्लैंड के जो रूट ही हैं। वहीं न्यूजीलैंड के केन विलयमसन ने भी अपना दूसरा स्थान बनाए रखा है।