वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया की कमर तोड़ दी। दोनों ने पहली पारी में शतक जड़ा था। इसका फायदा उन्हें बल्लेबाजी रैंकिंग में मिला है। टेस्ट में टॉप-3 बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया से हैं। इस मैच में मार्नस लाबुशेन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन वह शीर्ष पर काबिज हैं। स्टीव स्मिथ दूसरे और ट्रेविस हेड तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
पिछली बार दिसंबर 1984 में एक ही टीम के तीन बल्लेबाजों ने टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष तीन स्थान पर कब्जा जमाया था। वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज (810), क्लाइव लॉयड (787) और लैरी गोम्स (773) टॉप-3 रैंक पर काबिज थे। ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज टॉप-10 में हैं। ओपनर उस्मान ख्वाजा नंबर 9 पर काबिज हैं। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो केवल ऋषभ पंत टॉप-10 में हैं। वह नंबर 10 पर हैं। दिसंबर में कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद से मैदान से दूर हैं।
रविचंद्रन अश्विन नंबर 1 गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन को डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं चुना गया था। इसके बाद भी वह नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। नाथन लियोन को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन (777) के साथ छठे नंबर पर बने हुए हैं। टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष दस में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि कैमरन ग्रीन एक स्थान की छलांग लगाकर 15वां स्थान पहुंच गए हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर तीन पायदान की छलांग लगाकर 31वें स्थान पर हैं।
तीन भारतीय गेंदबाज टॉप 10 में
टॉप 10 गेंदबाजों की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह नंबर 8 और रविंद्र जडेजा नंबर 9 पर हैं। बुमराह को दो स्थान का नुकसान हुआ है। ऑलराउंडर्स की बात करें तो रविंद्र जडेजा टॉप पर हैं। रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। मिचेल स्टार्क 8वें और पैट कमिंस 10वें नंबर पर हैं।