भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट के बाद टेस्ट रैंकिंग में बदलाव हुआ है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (2 अक्टूबर) को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस फॉर्मेट में नंबर -1 गेंदबाज बन गए। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन शीर्ष पर काबिज थे। बुमराह दूसरी बार शीर्ष रैंकिग में पहुंचे हैं। बल्लेबाजों की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा को भारी नुकसान हुआ है।
ऋषभ पंत भी नीचे खिसके हैं। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को फायदा हुआ है। कोहली टॉप-10 में वापस आ गए हैं। कानपुर टेस्ट में अश्विन ने 5 विकेट लिए। वहीं बुमराह ने 6 विकेट लिए। दोनों के बीच एक अंक का अंतर है। बुमराह की रेटिंग 970 अंक है। बांग्लादेश के गेंदबाजों की बात करें तो मेहदी हसन 4 स्थान ऊपर 18 और शाकिब अल हसन 5 स्थान ऊपर 28वें नंबर पर पहुंच गए।
यशस्वी जायसवाल नंबर 3 पर पहुंचे
भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से प्रभावित टेस्ट के दौरान प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपडेटेड टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंचकर अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की। यशस्वी ने इस मुकाबले में 72 और 51 रन बनाए। टेस्ट बल्लेबाजों की अपडेटेड रैंकिंग में जायसवाल से आगे सिर्फ इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं।
Irani Cup: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बेंच पर बैठे सरफराज खान, ईरानी कप में ठोक दिया शानदार शतक
शुभमन गिल को भी 2 स्थान का नुकसान
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 47 और नाबाद 29 रन बनाकर छह पायदान की छलांग लगाई। वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऋषभ पंत को 3 स्थान का नुकसान हुआ। वह नंबर 6 से नंबर 3 पर पहुंच गए। रोहित शर्मा को 5 स्थान का नुकसान हुआ। वह नंबर 10 से 15 पर पहुंच गए। शुभमन गिल को भी 2 स्थान का नुकसान हुआ। वह 16 वें नंबर पर पहुंच गए।