ICC test ranking: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने केपटाउट टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज एक-एक से बराबर कर ली, लेकिन इसके बावजूद इस टीम को टेस्ट रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल करने वाली कंगारू टीम अब दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन गई जबकि टीम इंडिया दूसरे नंबर पर खिसक गई।
ऑस्ट्रेलिया के 118 अंक
पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेल रहा है। इस सीरीज के दो मैच यह टीम पहले ही जीत चुकी है और तीसरे मैच का रिजल्ट आना बाकी है, लेकिन उससे पहले ही यह टीम नंबर एक बन गई। अब कंगारू टीम के शीर्ष पर पहुंचते ही भारत को अपना टॉप पोजिशन गंवाना पड़ा और वह नीचे आ गया। रैंकिंग के अंक की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया में कोई बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। कंगारू टीम के अभी 118 अंक हैं तो वहीं भारत के 117 प्वाइंट हैं।
ताजा टेस्ट रैंकिंग में जो टीम तीसरे नंबर पर है वह इंग्लैंड है और इस टीम के इस वक्त कुल 115 अंक हैं जबकि चौथे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्राका की टीम के 106 प्वाइंट हैं। न्यूजीलैंड की टीम ताजा टेस्ट रैंकिंग में 95 अंक के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है। रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम छठे स्थान पर है जबकि इसके 92 अंक हैं। भारतीय टीम की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने का बाद अब उसे अपने देश में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जबकि इसके ठीक बाद इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम को अपने घरेलू मैदानों पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है।