क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शुमार भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिय पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने मजे लिए। इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं। मुंबई के एक क्लब में शूट किए गए इस वीडियो में सचिन पहले गेंदबाजी करते हैं और फिर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
आईसीसी ने क्यों और कैसे ली चुटकी…
दरअसल, गेंदबाजी के दौरान सचिन तेंदुलकर का अगला पैर बॉलिंग मार्क से आगे निकल जाता है। इस बात को लेकर आईसीसी ने चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है। आईसीसी ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है कि, सचिन अपना फ्रंट फुट देखिए। जो सबसे मजेदार चीज इस ट्वीट में हैं वो यह है कि आईसीसी ने सचिन की तस्वीर के साथ मशहूर विवादित अंपायर स्टीव बकनर की तस्वीर लगाई है जो नो बॉल का इशारा करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस ट्वीट और आईसीसी के रिप्लाई पर लोग खूब मजे ले रहे हैं।
Watch your front foot, @sachin_rt pic.twitter.com/eZ4N8mKGME
— ICC (@ICC) May 12, 2019
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, विनोद कांबली को गेंदबाजी करते हुए अच्छा लगा। शिवाजी पार्क में बचपन के दिन याद आ गए।बहुत कम ही लोगों को पता है कि विनोद और मैं हमेशा एक ही टीम में रहे और कभी एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेले।’