अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आईसीसी टी20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। अक्षर और यशस्वी ने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए करियर की बेस्ट पोजिशन हासिल की है। एक तरफ अक्षर पटेल ने टॉप 5 में तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने टॉप 10 में एंट्री मार ली है। अर्शदीप सिंह को भी टी20 रैंकिंग में अच्छा फायदा हुआ है।
IND vs AFG: अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी में कैसे आई नई जान, तेज गेंदबाज ने बताया सफलता का राज
अक्षर की टॉप 5 में एंट्री
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल 12 पायदान की छलांग के साथ टी20 इंटरनेशनल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि अर्शदीप सिंह को भी चार स्थान का फायदा हुआ है और वह गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अक्षर पटेल ने अपने करियर में यह बेस्ट टी20 रैंकिंग हासिल की है।
यशस्वी जायसवाल टॉप 10 में
गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने सात पायदान की छलांग लगाकर अपने करियर की बेस्ट पोजिशन हासिल की है। जायसवाल बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 34 गेंद में 68 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। जायसवाल पहले टी20 में नहीं खेले थे। बेंगलुरु में भी जायसवाल के खेलने की काफी अधिक संभावनाएं हैं। टी20 में नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं।
अक्षर ने मोहाली और इंदौर में लिए थे 2-2 विकेट
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में अक्षर पटेल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। मोहाली और इंदौर में अक्षर ने 2-2 विकेट चटकाए थे। अक्षर को इस प्रदर्शन का फायदा ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी हुआ है। अक्षर दो पायदान की छलांक लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।