भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लगातार टी20 क्रिकेट में एक के बाद एक नई उपलब्धियां हासिल करते जा रहे हैं। वह लगातार पिछले कुछ हफ्तों से नंबर 1 टी20 बल्लेबाज की कुर्सी पर तो काबिज ही हैं। वहीं अब उन्होंने टी20 के इतिहास में बल्लेबाजों की रैंकिंग का खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह बुधवार को जारी हुई ताजा टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा 931 रेटिंग अंक हासिल कर नंबर 1 की कुर्सी पर बरकरार रहे हैं। इसी के साथ यह किसी भी बल्लेबाज के टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग अंक भी हैं। आपको बता दें कि ताजा रैंकिंग भारत-श्रीलंका के बीच हुए मैच तक की हैं। उस वक्त उनके 931 रेटिंग अंक थे। फाइनल में उनका बल्ला नहीं चला था और वह मौजूदा रैंकिंग में 926 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर हैं।

पांच साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

खास बात यह है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज जो पूरे करियर में नहीं कर पाए वो जुलाई 2024 में डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा ने 15 महीनों में ही कर दिखाया है। अभिषेक शर्मा ने हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में 200 के स्ट्राइक रेट से 7 पारियों में 314 रन बनाए थे। यही कारण है कि अब वह रिकॉर्ड 931 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के डेविड मलान के पांच साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले साल 2020 में मलान ने 919 रेटिंग अंक हासिल करे थे। मलान के अलावा सूर्यकुमार यादव 912 और विराट कोहली 909 सर्वोच्च रेटिंग अंक टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में हासिल कर चुके थे। अब यानी अभिषेक शर्मा का नाम एक नए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बुक में जुड़ गया है।

क्या है ताजा टी20 रैंकिंग का हाल?

भारत के लिहाज से बात करें तो जारी हुई ताजा टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा की इस उपलब्धि के अलावा तिलक वर्मा को भी फायदा हुआ है। एशिया कप के फाइनल में भारत की जीत के हीरो रहे तिलक अब 819 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं भारत के खिलाफ सुपर 4 के आखिरी मैच में शतक लगाने वाले श्रीलंका के पथुम निसंका अब दो स्थान की छलांग के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को एशिया कप में खराब बल्लेबाजी फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है। सूर्या अब छठे से आठवें स्थान पर खिसक गए हैं।

अगर गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती 803 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर बरकरार हैं। उनके अलावा टॉप 10 में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं है। कुलदीप यादव को एशिया कप में शानदार गेंदबाजी के चलते 9 स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भारत को नुकसान हुआ है और हार्दिक पंड्या नंबर 1 से नंबर 2 पर आ गए हैं। पाकिस्तान के सईम अय्यूब अब नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल एक स्थान के फायदे के साथ टॉप 10 में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टीम रैंकिंग में भारत नंबर 1 पर बरकरार है। वहीं पाकिस्तान 7वें पायदान पर है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया नंबर 2, इंग्लैंड नंबर 3, न्यूजीलैंड नंबर 4 और साउथ अफ्रीका नंबर 5 पर मौजूद है।