ICC T20I Ranking: एशिया कप 2025 के बीच आईसीसी ने टी20 आई बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की जिसमें भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को नुकसान हुआ साथ ही टीम इंडिया के आक्रामक युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी ताजा रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ। हालांकि इस रैंकिंग में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा का जलवा जारी है और वो पहले स्थान पर लगातार बने हुए हैं।

फिल साल्ट ने तिलक वर्मा को पछाड़ा

ताजा रैंकिंग में तिलक वर्मा दूसरे स्थान से गिरकर चौथे स्थान पर आ गए और उन्हें दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा। अब दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज फिल साल्ट आ गए जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में नाबाद 114 रन की पारी खेली थी जबकि तीसरे स्थान पर अब जोस बटलर ने कब्जा जमा लिया। जोस बटलर को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में तूफानी 83 रन की पारी खेलने का फायदा मिला।

छठे से सातवें स्थान पर आए सूर्यकुमार यादव

इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड पांचवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि श्रीलंका के ओपनर पथुम निशांका को एक स्थान का फायदा हुआ और वो छठे स्थान पर चले गए। निशांका ने एशिया कप 2025 के लीग मैच में हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ अपनी टीम के लिए 68 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और उन्हें इस पारी का फायदा हुआ। वहीं इस रैंकिंग में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे से सातवें स्थान पर चले गए। हालांकि सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 47 रन की पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी रैंकिंग गिर गई।