ICC T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की वापसी को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। इसके अगले साल यानी कि 2019 में दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंची थी। टीम के इस खराब प्रदर्शन के कारण डिविलियर्स की वापसी के कयास लगने शुरू हो गए थे। खुद डिविलियर्स ने दोबारा खेलने की इच्छा जताई थी। ऐसा लग रहा है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी वापसी हो जाएगी।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि जो भी खिलाड़ी वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं वे 1 जून तक को बोर्ड को अपनी उपलब्धता के बारे में बता दें। दक्षिण अफ्रीका को जून में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। बाउचर को उम्मीद है कि डिविलियर्स उस सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध घोषित कर देंगे। उनके साथ-साथ इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस भी अगर टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं तो 1 जून तक दोनों को अपनी उपलब्धता के बारे में बताना होगा।
बाउचर ने cricket.com.au से बातचीत में कहा, ‘‘IPL बड़ा टूर्नामेंट है, इसलिए हम उन्हें जाने दे रहे हैं। आईपीएल खेलिए और उसके बाद अपी उपलब्धता के बारे में सूचित कीजिए। वर्ल्ड कप से पहले हमारे पास कई मैच हैं। सबसे पहले जून में श्रीलंका का दौरा होगा। उन्हें उससे पहले हमें बताना होगा। ये अलग बात है कि उनका चयन होता है या नहीं। लेकिन, अगर वे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं तो उन्हें अपनी उपलब्धता के बारे में जानकारी देनी ही होगी।’’
पिछले साल डिविलियर्स ने कहा था कि वे टी20 वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं खेलना चाहूंगा। मैंने मार्क बाउचर, ग्रीम स्मिथ (डायरेक्टर) और फाफ डुप्लेसी (तत्कालीन कप्तान) से बात की है। हम सभी यह चाहते हैं।’’ टी20 वर्ल्ड कप इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।