India vs Australia, Warm Up Match Highlights: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वॉर्म अप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम 187 रन के टारगेट के जवाब में 180 रन पर ऑल आउट हो गई ।
ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श और एरोन फिंच ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 7.3 ओवर में 78 रनों की साझेदारी हुई। मार्श ने 35 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 11, ग्लेन मैक्सवेल 23, मार्क्स स्टोइनिस 7 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो ओवर में 6 विकेट गंवा दिए। एरोन फिंच 79 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद टिम डेविड रन आउट हुए।
मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी की। इस ओवर में सिर्फ 4 रन बने और 4 विकेट गिरे। इसमें एक रन आउट शामिल है। विराट कोहली ने बाउंड्री पर एक शानदार कैच पकड़ा। आखिरी ओवर में पैट कमिंस, एश्टन एगर, जोश इंगलिस और केन रिचर्डसन आउट हुए। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, भुवनेश्वर कुमार ने 2 और अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।
टीम इंडिया को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 7.3 ओवर में 78 रन जोड़े। राहुल ने काफी शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए। वहीं रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने 19 और हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 20 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाने के बाद आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।
ICC World Twenty20 Warm-up Matches, 2022
Australia
180 (20.0)
India
186/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 9 )
India beat Australia by 6 runs
India vs Australia 1st Warm Up Match: हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की। विराट कोहली ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपका।
मोहम्मद शमी ने पांचवी गेंद पर सटीक यॉर्कर डालकर जोश इंगलिस को पवेलियन भेजा। आखिरी गेंद पर 6 रनों की जरूरत थी। केन रिचर्डसन को भी बोल्ड किया। टीम इंडिया को 6 रनों से जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट।
विराट कोहली ने लॉन्ग ऑन बाउंडी पर पैट कमिंस का शानदार कैच पकड़ा। अगली गेंद पर एश्टन एगर रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 2 गेंदों पर 7 रनों की जरूरत।
हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की। सिर्फ 5 रन दिए। 19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 176 रन। जीत के लिए 6 गेंदों पर 11 रनों की जरूरत। आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी करेंगे।
हर्षल पटेल ने एरोन फिंच को आउट किया। उन्होंने 54 गेंदों पर 79 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18.2 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन। जीत के लिए 10 गेंदों पर 17 रनों की जरूरत।अगली गेंद पर विराट कोहली ने टिम डेविड को रन आउट किया।
अर्शदीप सिंह ने मार्क्स स्टोइनिस को 7 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17.2 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन। जीत के लिए 16 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत। एरोन फिंच 72 रन बनाकर क्रीज पर।
भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को 23 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 145 रन। जीत के लिए 27 गेंदों पर 42 रनों की जरूरत।
एरोन फिंच ने अर्धशतक जड़ा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में 2 विकेट 134 रन बना लिए हैं। एरोन फिंच 62 और ग्लेन मैक्सवेल 16 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए36 गेंदों पर 53 रनों की जरूरत।
युजवेंद्र चहल ने स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा। उन्होंने 11 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10.4 ओवर में 2 विकेट पर 97 रन। जीत के लिए 56 गेंदों पर 90 रनों की जरूरत। नए बल्लेबाज के तौर पर एरोन फिंच का साथ देने ग्लेन मैक्सवेल आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर में 1 विकेट पर 79 रन। जीत के लिए 66 गेंदों पर 108 रनों की जरूरत। एरोन फिंच 33 और स्टीव स्मिथ 3 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 20 गेंदों पर 15 रनों की साझेदारी हुई।
भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। एरोन फिंच को 23 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट पर 64 रन। एरोन फिंच 23 और स्टीव स्मिथ 0 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 86 गेंदों पर 123 रनों की जरूरत।
ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर में बगैर किसी विकेट के 38 रन बना लिए हैं। मिचेल मार्श 22 और एरोन फिंच 15 रन बनाकर क्रीज पर। हार्दिक पांड्या ने 1 ओवर में 18 और हर्षल पटेल ने 1 ओर में 11 रन दिए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 96 गेंदों पर 149 रनों की जरूरत।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श और एरोन फिंच बतौर ओपनर मैदान पर उतरे। भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर में 4 रन बने।
केन रिचर्डसन ने सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा। उन्होंने 33 गेंदों पर 50 रन बनाए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने आते ही छक्का जड़ा। अगली गेंद पर आउट हो गए। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए। अक्षर पटेल 6 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है। दिनेश कार्तिक को केन रिचर्डसन ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 16.4 ओर में 5 विकेट पर 155 रन। सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल क्रीज पर।
विराट कोहली को 19 रन पर मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा। इसके बाद केन रिचर्डसन ने हार्दिक पांड्या को 2 रन पर आउ किया। फिलहाल सूर्यकुमार यादव 32 और दिनेश कार्तिक 11 रन बनाकर क्रीज पर। 16 ओवर में टीम इंडिया मे 4 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं।
भारत को 5 गेंद के भीतर दो झटके लगे। आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल 33 गेंद में 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा भी एश्टन एगर का शिकार बन गए। रोहित 14 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। दस ओवर में भारत को स्कोर 2 विकेट पर 89 रन है।
छह ओवर का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 69 रन है। केएल राहुल ने 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित शर्मा के 9 गेंद में 13 रन हैं।
पांच ओवर का खेल हो चुका है। केएल राहुल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अब तक 6 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं। उनके 25 गेंद में 49 रन हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 5 गेंदें खेली हैं। उनके सिर्फ एक रन हैं।
भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क पहला ओवर लेकर आए। केएल राहुल ने उनकी पहली ही गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
एरोन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन
टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर, मैथ्यू वेड, जोश हेजलवुड और एडम जंपा नहीं खेलेंगे।
India vs Australia 1st Warm Up Match Live: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। इससे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से वॉर्मअप मैच खेलना है। इन दोनों मुकबालों से पता चल जाएगा कि टीम इंडिया इस मेगा टूर्नामेंट को जीतने के लिए कितनी तैयार है। सबकी निगाहें गेंदबाजों पर होगी, जो कमजोर कड़ी दिखाई दे रही है। जसप्रीत बुमराह का न होना टीम इंडिया के बहुत बड़ा झटका है। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज पर काफी दारोमदार होगा। इसका कारण है कि अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है। बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलियाई विकेट्स का अच्छा अनुभव है, लेकिन सूर्यकुमार यादव पहली बार यहां खेलेंगे। हालांकि, वह शानदार फॉर्म में हैं और जिस तरह के वह शॉट लगाते हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि उन्हें यहां खेलने में बहुत दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी गेंद और बल्ला दोनों से अहम रोल निभाएंगे। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी। अक्षर पटेल ने रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया है। स्पिनर्स की बात करें तो युजवेंद्र चहल के अलावा रविचंद्रन अश्विन विकल्प हैं। दीपक हुड्डा भी टीम में हैं।
