ICC T20 World Cup 2021 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर को यूएई में होने की संभावना है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को होगा। अगली मीटिंग में भारतीय क्रिकेट बोर्ड 16 देशों के टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित करने के अपने फैसले के बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को सूचित करेगा। यूएई में तीन स्थान- अबू धाबी, शारजाह और दुबई टी 20 वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी करेंगे। ओमान क्वालीफायर की मेजबानी करेगा।
भारत में आईपीएल 2021 को कोरोनावायरस के कारण बीच में ही रोकना पड़ा था। अब टूर्नामेंट का दूसरा चरण 17 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होगा। इसके दो दिन बाद ही टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। बीसीसीआई भारत में टी20 विश्व कप की मेजबानी करना चाहता था लेकिन दो मुद्दे आड़े आए। यह पता चला है कि उन्हें भारत सरकार से टैक्स में कोई छूट नहीं मिली थी। साथ ही बीसीसीआई इस बारे में चिंतित है कि बायो-बबल में कोविड -19 मामलों के कारण आईपीएल के निलंबित होने के बाद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भारत लौटने के लिए कितने उत्सुक होंगे।
कुछ हफ्ते पहले सभी राज्य संघों के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान बोर्ड के सदस्यों को बीसीसीआई पदाधिकारियों ने बताया था कि टी20 वर्ल्ड कप को यूएई में शिफ्ट करने से बोर्ड की कुल कमाई का करीब 41 फीसदी की बचत होगी। अगर भारत में टी20 वर्ल्ड कप होता है तो बोर्ड को भारी टैक्स देना होगा। 2016 में जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी तब बीसीसीआई को टैक्स में छूट नहीं मिली थी। साथ ही भारत में कोविड-19 वायरस के नए डेल्टा वेरिएंट का पता चलने के कारण बोर्ड कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।
बीसीसीआई ने पहले ही यूएई को बैक अप के रूप में योजना बनाई थी, जिसमें ओमान क्वालीफायर की मेजबानी करेगा। बोर्ड ने पिछले महीने होटल के कमरों को भी बुक कर दिया था और आईसीसी के साथ मिलकर ओमान क्रिकेट बोर्ड से साथ आने के लिए संपर्क किया था। टी20 विश्व कप आईपीएल के लगभग तुरंत बाद होने के कारण बीसीसीआई को लगता है कि अगर यूएई में आयोजित किया जाता है तो खिलाड़ियों को नेशनल टीम से जुड़ने में आसानी होगी।
