ICC T20 Ranking: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को टी20 रैकिंग में फायदा हुआ है। इस पारी की मदद से उनकी टॉप-10 में वापसी हो गई है। वह टॉप-10 में दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार नाबाद 92 रन की पारी खेलने वाले ड्वेन कॉनवे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टॉप पर हैं। सूर्यकुमार यादव तीन पर हैं।
नंबर-9 पर पहुंचे विराट कोहली
मेलबर्न में 23 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच में कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली इससे उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ और वह 9वें नंबर पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे। रिजवान टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन अब उन्हें कॉनवे से टक्कर मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने नाबाद 92 रनों की पारी खेली थी।
कॉनवे ने सूर्यकुमार समेत इन बल्लेबाजों के पीछे छोड़ा
इस शानदार पारी के बाद कॉनवे को तीन स्थान का फायदा हुआ। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चल सके टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एडेन मार्करम को पीछे छोड़ दिया। अब उनके 831 रेटिंग अंक हैं। सूर्यकुमार के 828, बाबर के 799 और मार्करम के 762 रेटिंग अंक हैं। रिजवान के 849 रेटिंग अंक हैं।
केवल एक भारतीय टॉप-10 गेंदबाजों में
गेंदबाजों की बात करें तो केवल 1 भारतीय गेंदबाज शीर्ष 10 में है। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान नंबर -1 पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड नंबर-2 पर है। भुवनेश्वर कुमार नंबर -10 पर हैं। ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पांड्या नंबर-3 पर हैं। उनके अलावा कोई भी भारतीय शीर्ष 10 में नहीं है। बांग्लादेश के साकिब- उल – हसन नंबर- 1 पर हैं।