इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 24 जुलाई 2023 को अपने अंपायर्स के लिए शिक्षा पाठ्यक्रम की शुरुआत की। इस पाठ्यक्रम को आईसीसी अंपायर फाउंडेशन सर्टिफिकेट (ICC Umpire Foundation Certificate) नाम दिया गया है। यह प्रवेश स्तर का पाठ्यक्रम है। इसमें अंपायरिंग के बुनियादी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा, जिससे कि नए अंपायर क्लब स्तर के मुकाबलों में अधिकारी की भूमिका निभाने से पहले खेल के बारे में जानकारी हासिल कर सकें।
यह कोर्स ऑनलाइन और मुफ्त होगा। यह आईसीसी के प्रशिक्षण और शिक्षा कार्यक्रम का हिस्सा है, जबकि आईसीसी कोचिंग पाठ्यक्रम लेवल दो समेत आगे के पाठ्यक्रम इस साल शुरू होंगे। यह एक प्रवेश स्तर का पाठ्यक्रम है। यह अंपायरिंग के बुनियादी सिद्धांतों पर ध्यान केंद्रित करेगा जो नए अंपायर्स को क्लब स्तर पर मैचों में अंपायरिंग करने से पहले खेल के बारे में ज्ञान हासिल करने की सुविधा देगा।
आईसीसी ने इस साल मई में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई (Dubai) में आयोजित एक सप्ताह के पाठ्यक्रम के बाद आईसीसी कोच मास्टर एजुकेटर्स के अपने नेटवर्क में नौ नई महिलाओं को शामिल करने की घोषणा की थी। ये 9 महिलाएं आईसीसी प्रशिक्षण और शिक्षा कार्यक्रम के जरिए दुनिया भर में आईसीसी ट्यूटर्स और क्रिकेट कोचों के विकास की देखरेख करेंगी।
जैसे-जैसे वैश्विक क्रिकेट समुदायों में हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है, विश्व स्तरीय शिक्षा संसाधनों तक पहुंच में सुधार करके सदस्य देशों में खेल के अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है। यह कार्यक्रम अक्टूबर 2021 में आईसीसी कोचिंग फाउंडेशन सर्टिफिकेट जारी करने के साथ शुरू हुआ था।
आईसीसी के पहले अंपायर शिक्षा पाठ्यक्रम के लॉन्च पर बोलते हुए, वैश्विक संस्था के जनरल मैनेजर (डेवलपमेंट) विलियम ग्लेनराइट ने कहा, ‘आईसीसी अंपायर फाउंडेशन सर्टिफिकेट का जारी होना खेल के विकास में एक ऐतिहासिक क्षण है। आईसीसी पहले से बेहतर पहुंच के साथ शिक्षा पाठ्यक्रमों तक दुनिया भर के प्रतिभागियों के लिए प्रतिबद्धता जारी रखे हुए है।’