ICC Women’s T20 World Cup 2018 Schedule, Fixtures, Time Table, Teams: 9 नवंबर से क्रिकेट जगत में एक बार फिर से धमाल होना वाला है। महिला क्रिकेट टीम का टी-20 विश्वकप आगाज होने जा रहा है। इस महामुकाबले की शुरुआत शुक्रवार को न्यूजीलैंड और भारत के बीच मैच से होगी। यह विशवकप 24 नवंबर तक खेला जाएगा। इस बाबत आईसीसी ने पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था। बता दें कि यह पहली बार है जब महिला विश्वकप अकेले आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले जब भी टी-20 विश्वकप आयोजित हुआ है उसके साथ पुरुषों की भी सीरीज हुई थी। बता दें कि पिछली बार इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने अपना जलवा बिखेरा था और खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में इस बार गयाना, सेंट लूसिया, एंटीगा और बार्बुडा में आयोजित हो रहे इस विश्वकप में पहली बार डीआरएस प्रणाली की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
बता दें कि इस बार विश्वकप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें तीन बार की विश्वविजेता ऑस्ट्रेलिया ,भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंड और डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम शामिल है। जबकि दो टीमें क्वॉलीफायर से इसमें शामिल होंगी। ग्रुप-ए में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्री लंका और एक क्वॉलीफायर से आने वाली टीम को रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में भारत, न्यू जीलैंड, पाकिस्तान और क्वॉलीफायर से आने वाली दूसरी टीम को रखा गया है। बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंडस, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, थाईलैंड, यूगांडा और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें क्वॉलीफायर टूर्नामेंट खेलेंगी।

womens t20 world cup, womens t20 world cup 2018
महिला विश्वकप का फुल शेड्यूल ( फोटो साभार- आईसीसी ट्विटर)

इस महामुकाबले में भारत का सफरः इस विश्वकप का आगाज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से होगा जो 9 नवंबर को रात 8.30 से खेला जाएगा। वहीं भारत का अगला मुकाबला 11 नवंबर को पाकिस्तान के साथ है। इसके बाद भारत की टीम 15 नवंबर को एक बार फिर आयरलैंड के सामने होगी। इसके बाद ग्रुप के अपने आखिरी मुकाबले में 17 नवंबर को भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी।

24 नवंबर को होगी ‘बादशाहत’ की जंगः पिछले विश्वकप को अगर देखें तो विंडीज की टीम ने इस मुकाबले में धमाल मचाया था, जबकि इस विश्वकप के अभ्यास सत्र में हरमनप्रीत के बल्लेबाजी के आगे इंग्लैंड और विंडीज दोनों ही बेबस नजर आए। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार विश्वकप धमाल मचाए।