वेस्टइंडीज दौरे पर अभी तक फ्लॉप रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। विंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में 85 रन की पारी खेलने के बाद शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में 2 स्थान की छलांग लगाकर 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ वनडे रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। इशान 9 स्थान की छलांग लगाकर 36वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
इशान को भी हुआ रैंकिंग में फायदा
बता दें कि इशान किशन ने वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के तीनों मैचों में अर्द्धशतक लगाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें रैंकिंग में अच्छा फायदा हुआ है। आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पोजिशन पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बरकरार हैं। टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली दूसरे भारतीय हैं। विराट कोहली 9वें पायदान पर हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 11वें स्थान पर हैं।
कुलदीप और शार्दुल को भी फायदा
आईसीसी रैंकिंग में गिल और इशान के अलावा भारतीय गेंदबाजों को भी फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में 7 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव टॉप 10 में पहुंच गए हैं। कुलदीप को चार स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 3 रैंकिंग के फायदे के बाद 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वनडे ऑलराउंडरों की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या को पांच स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 11वें स्थान पर हैं।

वेस्टइंडीज टूर पर शुभमन गिल का प्रदर्शन
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के प्रबल दावेदार माने जा रहे शुभमन गिल वेस्टइंडीज में अभी तक फ्लॉप रहे हैं। टेस्ट, वनडे और टी20 में अभी तक उनके बल्ले से सिर्फ एक ही 50+ की पारी निकली है। आखिरी वनडे में उन्होंने 85 रन की पारी खेली थी। शुरुआती तीन टी20 मुकाबलों में गिल ने सिर्फ 16 रन बनाए हैं। वहीं इशान किशन तीनों वनडे मैच में अर्द्धशतक लगाने के बाद टी20 में फ्लॉप रहे हैं।