एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ अपनी गेंदों से कहर बरपाने वाले मोहम्मद सिराज का आईसीसी वनडे रैंकिंग में मैजिक चला। अपने असाधारण प्रदर्शन के दम पर सिराज नवीनतम आईसीसी पुरुष एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जोश हेजलवुड को रिप्लेस किया। कोलंबो में श्रीलंका को 50 रन पर आउट करने वाले मोहम्मद सिराज के तूफान (21 रन देकर 6 विकेट) ने उन्हें वनडे बॉलिंग रैंकिंग के चार्ट में शीर्ष पर पहुंचाने में मदद की है।

मोहम्मद सिराज की वनडे बॉलिंग रैंकिंग में शीर्ष पर वापसी हुई है। इससे पहले वह मार्च 2023 में भी दुनिया के नंबर वन वनडे गेंदबाज बने थे। दूसरी ओर, एशिया कप 2023 में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए कुलदीप यादव को रैंकिंग में नुकसान हुआ है। वह 3 स्थान लुढ़ककर 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 में 12.2 के औसत से 10 विकेट लिए। इससे उन्हें नवीनतम रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग लगाने और हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान और मिशेल स्टार्क से आगे निकलने में मदद मिली। मुजीब उर रहमान और राशिद खान की अफगान स्पिन जोड़ी भी अपनी रैंकिंग में सुधार करके क्रमश: नंबर 4 और नंबर 5 पर पहुंच गई।

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी हुए बदलाव

आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी बदलाव हुए। हेनरिक क्लासेन वनडे बैटिंग रैंकिंग में 20 स्थान छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए। साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी।

सेंचुरियन में हेनरिक क्लासेन ने 209.64 के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने किसी भी एकदिवसीय पारी में इतनी अधिक स्ट्राइक-रेट से रन नहीं बनाए थे। उनकी पारी की मदद से साउथ अफ्रीका को 164 रन से जीत हासिल करने में मदद मिली।

इंग्लैंड के डेविड मलान न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार रहे। डेविड मलान 92.33 के औसत और 105.72 की स्ट्राइक-रेट के साथ 277 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर 357 दिन बिताने वाले डेविड मलान करियर की सर्वश्रेष्ठ वनडे रैंकिंग 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।