तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बॉक्सिंग डे टेस्ट की पूर्व संध्या पर बड़ा फायदा मिला, जब उन्होंने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की। जसप्रीत बुमराह ने किसी भारतीय खिलाड़ी की ओर से संयुक्त रूप से सर्वोच्च रेटिंग हासिल की। ब्रिसबेन में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
जसप्रीत बुमराह ने उस मैच में 94 रन देकर 9 विकेट लिए थे। उस प्रदर्शन के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 14 रेटिंग अंक हासिल किए और न केवल अश्विन के अब तक के सर्वोच्च 904 रेटिंग अंकों की बराबरी की, बल्कि रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति भी मजबूत की।
बुमराह के पास अश्विन से आगे निकलने का मौका
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच गुरुवार 26 दिसंबर 2024 से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। उस मैच में जसप्रीत बुमराह के पास रविचंद्रन अश्विन के रेटिंग अंकों को बेहतर करने का मौका है। संन्यास ले चुके ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिसंबर 2016 में 904 रेटिंग अंक हासिल किए थे। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (856) और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (852) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
5वें स्थान पर खिसक गए यशस्वी जायसवाल
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में शानदार प्रदर्शन ने उन्हें बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान (825 रेटिंग अंक) पर पहुंचने में मदद की। उनके चौथे स्थान पर पहुंचने से भारतीय युवा स्टार यशस्वी जायसवाल को 5वें स्थान पर खिसकना पड़ा।
बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट (895), हैरी ब्रुक (876) और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (867) अब भी क्रमशः पहले, दूसरे और स्थान पर बने हुए हैं। ट्रेविस हेड ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट में शतक के बाद गाबा में 152 रन की शानदार पारी खेली थी। हमवतन स्टीव स्मिथ के गाबा में शतक ने उन्हें फिर शीर्ष-10 में पहुंचा दिया।
पैट कमिंस फिर से टॉप-10 में पहुंचे
टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भारत के रविंद्र जडेजा 424 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 4 विकेट और 42 रन बनाये थे। इसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला। उन्होंने फिर से शीर्ष 10 ऑलराउंडर्स में अपनी जगह बना ली है। ट्रेविस हेड भी नौ पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने भी गेंद से अपनी क्षमता का परिचय दिया है।
टॉप-5 में पहुंचे हेनरिक क्लासेन
पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में हेनरिक क्लासेन के 3 अर्धशतकों ने उन्हें 743 अंकों के साथ पुरुषों की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें से 5वें स्थान पर पहुंचा दिया। उसी सीरीज में सैम अयूब के 2 उल्लेखनीय शतकों ने उन्हें 70वें स्थान से संयुक्त 23वें स्थान पर पहुंचा दिया। पाकिस्तान के 22 वर्षीय खिलाड़ी ने सीरीज में गेंदबाजी में भी उल्लेखनीय योगदान दिया और वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में 113 पायदान की छलांग लगाकर संयुक्त 42वें स्थान पर पहुंच गए।
उमरजई ने लगाई 43 पायदान की छलांग
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में अफगानिस्तान के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले अजमतुल्लाह उमरजई (6 विकेट) ने वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 43 पायदान की छलांग लगाई। अब वह 58वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने ऑलराउंडर श्रेणी में भी 5 पायदान की छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया।
वेस्टइंडीज में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद महेदी हसन (13 पायदान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर) और रोस्टन चेज (11 पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर) ने अपनी टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजी रैंकिंग में सुधार किया। महेदी हसन ने सीरीज 3-0 से जीतकर कैरेबियाई दौरे का शानदार समापन किया। गेंदबाजी में महत्वपूर्ण सुधार करने वाले बांग्लादेश के अन्य खिलाड़ी रिशाद हुसैन 21 पायदान ऊपर चढ़कर 17वें और हसन महमूद 23 पायदान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर हैं।