आईसीसी द्वारा बुधवार 12 नवंबर 2025 को इस हफ्ते की ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई हैं। ज्यादातर नंबर 1 के स्थानों पर भारत का कब्जा बरकरार है। वनडे और टी20 में भारत दुनिया की नंबर एक टीम है। वहीं वनडे में रोहित शर्मा और टी20 में अभिषेक शर्मा नंबर 1 के स्थान पर कायम हैं। तो टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती और टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नंबर 1 पर बने हुए हैं।
इसके अलावा रविंद्र जडेजा टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं अक्षर पटेल को हालिया रैंकिंग में डबल फायदा हुआ है। अक्षर ने पिछले कुछ दिनों में बतौर ऑलराउंडर भी अपनी टीम इंडिया में खास छाप छोड़ी है। वह गेंदबाजी के साथ टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय में बल्ले से भी कमाल करते नजर आए हैं। उनको ताजा रैंकिंग में गेंदबाजी और ऑलराउंडर दोनों की लिस्ट में फायदा मिला है।
अक्षर पटेल को डबल फायदा
अक्षर पटेल पिछले हफ्ते टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर थे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें मिला है और अब वह दुनिया के टॉप 15 गेंदबाजों की लिस्ट में 15वें स्थान पर आ गए हैं। जबकि कुलदीप यादव 15वें से 19वें स्थान पर लुढ़क गए हैं। इसके अलावा टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी अक्षर को फायदा मिला है।
अक्षर पटेल अब टॉप 10 टी20 ऑलराउंडर्स की लिस्ट के करीब आ गए हैं। वह ताजा रैंकिग में 14वें से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि हार्दिक पंड्या जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज नहीं खेल पाए थे अब चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। जबकि नंबर 1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को ऑलराउंडर्स की इस लिस्ट में 16वें से 17वें स्थान पर खिसकना पड़ेगा।
टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की बात करें हालात अच्छे नहीं हैं। टीम रैंकिंग में भी भारत टेस्ट में चौथे स्थान पर है। जबकि बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में यशस्वी जायसवाल नंबर चार पर इकलौते खिलाड़ी हैं। जबकि शुभमन गिल 12वें से 13वें स्थान पर खिसक गए हैं। टेस्ट गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह (नंबर 1) के अलावा टॉप 10 में कोई भी गेंदबाज नहीं है। रविंद्र जडेजा नंबर 1 ऑलराउंडर ही हैं और उनके अलावा टॉप 10 में कोई नहीं है।
