ICC Women’s T20 Rankings: भारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सोमवार को आईसीसी की महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा दिया। वे दो स्थान के नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गईं। वे मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सिर्फ दो रन ही बना पाईं थीं। 16 साल की शेफाली (744 अंक) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप का लीग चरण खत्म होने के बाद शीर्ष स्थान हासिल किया था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में भारत को हराकर पांचवीं बार खिताब अपनी झोली में डालने में सफल रहीं। रविवार को फाइनल में नाबाद 78 रन बनाने वाली उसकी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी दो स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष पर पहुंच गईं। उनके अब 762 अंक हैं। मूनी ने वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 64 के औसत से 259 रन बनाए। यह टूर्नामेंट में एक चरण में किसी खिलाड़ी के सबसे ज्यादा रन भी हैं। इससे उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। वे अपने करियर में पहली बार रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची हैं।

Women’s T20 World Cup XI: पूनम यादव टीम में इकलौती भारतीय, 16 साल की शेफाली वर्मा बनीं 12वीं खिलाड़ी

न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (750 अंक) सूची में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। आईसीसी वुमन्स टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज भी शामिल हैं। मंधाना को एक स्थान का नुकसान हुआ है। भारतीय महिला टीम की उपकप्ताान मंधाना अब 694 अंकों के साथ 7वें नंबर पर हैं। जेमिमा 643 अंकों के साथ 9वें नंबर पर बरकरार हैं।

ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलीसा हीली दो पायदान की छलांग के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गईं हैं। भारत की दीप्ति शर्मा को 10 स्थान का फायदा हुआ है। वे बल्लेबाजों की सूची में 43वें नंबर पर पहुंच गईं हैं। वे पहली बार शीर्ष पांच ऑलराउंडरों की सूची में शामिल होने में सफल रहीं। दीप्ति शर्मा, राधा यादव और पूनम यादव गेंदबाजों की रैंकिंग में क्रमशः छठे, सातवें और आठवें नंबर पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्सेलस्टोन शीर्ष पर काबिज हैं।