इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पेसर्स का जलवा है। टॉप-10 में भारत के रविचंद्रन अश्विन को छोड़कर सभी तेज गेंदबाज हैं। यही नहीं, यदि शीर्ष 20 गेंदबाजों की सूची पर भी नजर डालें तो इनमें से 17 तेज गेंदबाज हैं। टॉप-20 टेस्ट गेंदबाजों में भारत के 5 खिलाड़ी शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह छठे नंबर पर हैं। रविचंद्रन अश्विन नौवें और मोहम्मद शमी 10वें नंबर पर बरकरार हैं।

रविंद्र जडेजा को ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन वे फिर भी टॉप-20 में बने हुए हैं। वे 17वें नंबर पर हैं। इशांत शर्मा की भी रैंकिंग गिरी, लेकिन वे भी शीर्ष-20 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वे 19वें नंबर पर हैं।

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भी तेज गेंदबाजों का अधिपत्य है। इसमें अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान को छोड़कर कोई भी स्पिनर जगह बनाने में नाकाम रहा है। मुजीब ताजा जारी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर बरकरार हैं। वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह नंबर वन पर हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं।

दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा वनडे में भी चौथे नंबर पर कायम हैं। वे टेस्ट में भी चौथे नंबर पर हैं। टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज पैट कमिंस वनडे रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं। इंग्लैंड के क्रिस वोक्स भी छठे नंबर पर कायम हैं। खास यह है कि वनडे रैंकिंग के टॉप-10 में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टॉर्क पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर के साथ संयुक्त रूप से 7वें नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और उनके हमवतन लॉकी फर्ग्युसन क्रमशः 9वें और 10वें नंबर पर हैं।

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग

क्रमगेंदबाजदेशरेटिंग अंक
1पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया904
2नील वैगनरन्यूजीलैंड852
3जेसन होल्डरवेस्टइंडीज830
4कगिसो रबाडादक्षिण अफ्रीका821
5मिशेल स्टॉर्कऑस्ट्रेलिया796
6जसप्रीत बुमराहभारत794
7जेम्स एंडरसनइंग्लैंड791
8वर्नोन फिलैंडरदक्षिण अफ्रीका786
9रविचंद्रन अश्विनभारत772
10मोहम्मद शमीभारत771

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग

क्रमगेंदबाजदेशरेटिंग अंक
1जसप्रीत बुमराहभारत785
2ट्रेंट बोल्टन्यूजीलैंड740
3मुजीब-उर-रहमानअफगानिस्तान707
4कगिसो रबाडादक्षिण अफ्रीका694
5पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया693
6क्रिस वोक्सइंग्लैंड676
7मिशेल स्टॉर्कऑस्ट्रेलिया663
8मोहम्मद आमिरपाकिस्तान663
9मैट हेनरीन्यूजीलैंड656
10लॉकी फर्ग्युसनन्यूजीलैंड649