पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बुधवार एक और बड़ी खुशखबरी लेकर आया। शाहीन शाह अफरीदी ने 13 नवंबर 2024 को ICC पुरुष वनडे गेंदबाज रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कुछ महीने पहले दुनिया का नंबर 1 वनडे गेंदबाज बनना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के बाद शाहीन अफरीदी शीर्ष पर पहुंचे हैं।
बुमराह को 2 रैंकिंग का फायदा
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। बुमराह दो स्थान की छलांग के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि, कुलदीप यादव को एक पायदान नुकसान हुआ है। वह चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। शीर्ष-10 एकदिवसीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल है। वह दो स्थान के लाभ के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
राशिद खान दूसरे स्थान पर कायम
शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच में 12.62 के औसत से 8 विकेट लिए थे। इस फॉर्म ने उन्हें दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज को पीछे छोड़ने में मदद की। भारतवंशी केशव महाराज तीसरे स्थान पर खिसक गए, जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
बल्लेबाजी में 2 से 4 नंबर तक भारतीय काबिज
आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए हैं। दूसरे से चौथे नंबर तक भारतीयों का जलवा है। दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और चौथे स्थान पर विराट कोहली हैं। तीनों ही अपनी जगह बरकरार हैं। श्रेयस अय्यर को 2 स्थान का फायदा हुआ है। वह 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
हारिस रऊफ ने लगाई 14 स्थान की छलांग
शाहीन अफरीदी के गेंदबाजी समकक्ष हारिस रऊफ ने भी बड़ी बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 10 विकेट लेने वाले हारिस रऊफ 14 पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए। हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता था। इसी तरह नसीम शाह ने 14 पायदान की छलांग लगाकर 55वां स्थान हासिल किया।
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद मोहम्मद रिजवान 23वें स्थान पर पहुंच गए। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भी 23वें स्थान पर पहुंच गए। वनडे गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के गुडाकेश मोती 14वें और बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज 23वें स्थान पर पहुंच गए।
फिल साल्ट T20I रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे
इंग्लैंड के फिल साल्ट टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उनकी टीम के साथी जोस बटलर और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन का भी फायदा हुआ। गेंदबाजी में, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा दूसरे स्थान पर पहुंच गए, जबकि वेस्टइंडीज के अकील होसेन और भारत के रवि बिश्नोई ने शीर्ष 10 में स्थान हासिल किया।