ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (15 अक्टूबर) को पुरुष क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की। वनडे रैंकिंग में दोनों खिलाड़ी एक-एक पायदान नीचे खिसक गए।
अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जदरान को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा मिला। वह रैंकिंग में 8 स्थान ऊपर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। इससे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है। बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में भारत के नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल शीर्ष पर बने हुए हैं।
राशिद अब वनडे क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज
गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में राशिद खान ने पांच स्थान की छलांग लगाई और केशव महाराज की बादशाहत खत्म कर दी। राशिद अब वनडे क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज हैं। टॉप-5 में अन्य गेंदबाजों में श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा,इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और भारत के कुलदीप यादव है। ऑलराउंडर्स की वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान के अजमुल्लाह उमरजई एक पायदान ऊपर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने सिंकदर रजा को पछाड़ा।
नबी ने मेहदी हसन मिराज-हसन महमूद को कूटा, 14 गेंद पर ठोक दिए 45 रन, मिस्बाह उल हक का रिकॉर्ड तोड़ा
अभिषेक शर्मा की बादशाहत कायम
मोहम्मद नबी तीसरे और राशिद चौथे नंबर पर हैं। राशिद को ऑलराउंडर रैंकिंग में 2 स्थान का फायदा हुआ। बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज को एक पायदान का नुकसान हुआ है। टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा की बादशाहत कायम है। वह शीर्ष पर बने हुए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती शीर्ष पर बरकरार हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में सैम अयूब पहले नंबर पर हैं। हार्दिक पंड्या दूसरे नंबर पर हैं। टेस्ट में जो रूट शीर्ष बल्लेबाज हैं। यशस्वी जायसवाल पांचवें नंबर पर हैं। जसप्रीत बुमराह शीर्ष गेंदबाज हैं। रविंद्र जडेजा शीर्ष ऑलराउंडर हैं।