ICC T20I Batting Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में धूम मचा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आईसीसी की ताजा टी20आई बल्लेबाजी रैंकिंग में भी उनका जलवा जारी है और उन्होंने अपनी बादशाहत कायम रखी है। ताजा रैंकिंग में अभिषेक ने 900 से ज्यादा की रेटिंग हासिल की और वो सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो गए।

सूर्यकुमार-कोहली के क्लब में शामिल हुए अभिषेक

आईसीसी ने जो ताजा रैंकिंग जारी की उसमें अभिषेक शर्मा की रेटिंग 907 है जो उनके करियर की बेस्ट रेटिंग हैं और वो टी20आई की रैंकिंग में 900 से ज्यादा की रेटिंग हासिल करने वाले भारत के तीसरे बैटर बन गए। इससे पहले भारत की तरफ से टी20आई बैटिंग रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव ने 912 रेटिंग हासिल किए थे जबकि विराट कोहली ने 909 रेटिंग हासिल किए थे। अभिषेक जिस तरह से खेल रहे हैं ऐसे में इसकी संभावना है कि वो कोहली और सूर्यकुमार से आगे भी निकल सकते हैं।

T20I में भारत के लिए सबसे अधिक रेटिंग

सूर्यकुमार यादव – 912 रेटिंग
विराट कोहली – 909 रेटिंग
अभिषेक शर्मा – 907 रेटिंग

अभिषेक शर्मा नंबर 1 बल्लेबाज

आईसीसी की ताजा टी20आई बैटिंग रैंकिंग में अभिषेक शर्मा लगातार नंबर वन पर बने हुए हैं। टॉप 10 में अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो एक बार फिर से तिलक वर्मा ने छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया और तीसरे नंबर पर पहुंच गए जबकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी अब छठे स्थान पर पहुंच गए। इससे पहले वो 7वें नंबर पर आ गए थे, लेकिन एशिया कप में किए अपने प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने पथुम निशांका को पीछे छोड़ दिया और उनसे ऊपर आ गए।