आईसीसी द्वारा बीसीसीआई पर लगाए गए पाक क्रिकेट बोर्ड के मुकदमे को खार्ज किए जाने के बाद अब बीसीसीआई ने कहा है कि वो मुकदमे का खर्च वसूल करने के लिए आईसीसी की विवाद निवारण समिति में पाक क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ मुकदमा करेगी। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि तीन दिनों तक चली इस सुनवाई के बाद विवाद निवारण समिति ने पीसीबी के सभी दावे खारिज कर दिए और बीसीसीआई के पक्ष को स्वीकार किया जो इस आधार पर था कि बीसीसीआई का पत्र बाध्यकारी नहीं था और यह सिर्फ खेलने की इच्छा जताई गई थी।
वहीं बीसीसीआई ने इस फैसले के लिए विवाद निवारण समिति और आईसीसी को धन्यवाद कहा है और कहा कि बीसीसीआई अब पीसीबी से मुकदमे का खर्चा वसूलने के लिए विवाद निवारण पैनल की शरण में जाएगा।

बीसीसीआई की हुई थी बड़ी जीतः 20 नवंबर को आईसीसी के विवाद निवारण समिति ने पाक क्रिकेट बोर्ड के करीब 500 करोड़ के उस मुकदमे को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ने 2015 से लेकर 2023 तक 6 द्विपाक्षीय मुकाबले खेलने के लिए पाक से करार किया था और बाद में इससे मुकर गया, जिसके चलते पाक क्रिकेट बोर्ड को करोड़ो का नुकसान हुआ है।

इस बाबत सीओए विनोद राय ने कहा कि हमें इस फैसले पर काफी हर्ष है और पीसीबी जिसे एमओयू समझ रहा था दरअसल सही मायने में वो एक प्रस्ताव था। इसके अलावा उन्होंने बीसीसीआई की विधि टीम को भी धन्यवाद करते हुए कहा कि बीसीसीआई अब पाकिस्तान के खिलाफ मुआवजे का मामला दायर करेगा और इस दौरान हुए खर्च की भरपाई वसूलेगा।