इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शनिवार को गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान वर्ल्ड कप के लिए शुभंकर का अनावरण किया। इस दौरान भारत के दो अंडर-19 चैंपियन कप्तान शैफाली वर्मा और यश ढुल मौजूद रहे। आईसीसी ने दो शुभंकर जारी किए हैं। इनमें एक महिला है। आईसीसी ने दोनों के नामकरण के लिए फैंस से सुझाव मांगे हैं। दोनों शुभंकर लैंगिक समानता और विविधता का संदेश देते हैं। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप भारत के 10 शहरों में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होना है।
आईसीसी हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा, ” हमें आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले आईसीसी की शुभंकर जोड़ी को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। दोनों संस्कृति और सीमाओं से परे क्रिकेट की सार्वभौमिक अपील को दर्शाते हैं। शुभंकर एकता और जुनून का संदेश देते हैं। दोनों हमारी गतिशील दुनिया में लैंगिक समानता की महत्वपूर्ण भूमिका का प्रतीक हैं।”
शुभंकर क्या दे रहे संदेश
आईसीसी हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा, ” हमें आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले आईसीसी की शुभंकर जोड़ी को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। दोनों संस्कृति और सीमाओं से परे क्रिकेट की सार्वभौमिक अपील को दर्शाते हैं। शुभंकर एकता और जुनून का संदेश देते हैं। दोनों हमारी गतिशील दुनिया में लैंगिक समानता की महत्वपूर्ण भूमिका का प्रतीक हैं।”
27 अगस्त तक नामकरण प्रतियोगिता चलेगी
क्रिस टेटली ने आगे कहा, “अगली पीढ़ी के क्रिकेट प्रशंसकों से जुड़ने की आईसीसी और क्रिकेट की प्राथमिकता के अनुरूप ये शुभंकर बच्चों को जोड़ने और उनका मनोरंजन करने में भूमिका निभाएंगे। इससे आईसीसी आयोजनों से परे खेल के प्रति लगाव बढ़ेगा।” आईसीसी ने शुभंकर के लिए एक नामकरण प्रतियोगिता का भी अनावरण किया, जो 27 अगस्त तक चलेगी और प्रशंसकों को वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ने का मौका देगी।