इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की 2023 की वनडे टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। 11 में 6 भारतीय खिलाड़ी हैं। 8 खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेले थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर अपने नाम किया था। आईसीसी ओडीआई टीम ऑफ द ईयर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के 2-2 खिलाड़ियों को जगह मिली। एक खिलाड़ी न्यूजीलैंड से है।

WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। रोहित की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल हारने से पहले लगातार 10 मैच जीती थी। टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा के शुभमन गिल को जगह मिली है। नंबर 3 पर फाइनल में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को जगह मिली। नंबर 4 पर विराट कोहली को चुना गया।

हेनरिक क्लासेन को बतौर विकेटकीपर मिली जगह

न्यूजीलैंड के डारेल मिचेल को नंबर 5 पर मौका मिला। मिचेल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जड़ा था। विकेटकीपर के तौर पर साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को जगह मिली। इसके अलावा बतौर ऑलराउंडर मार्को यानसेन भी चुने गए हैं। गेंदबाजों की बात करें तो बतौर स्पिनर एडम जम्पा और कुलदीप यादव को चुना गया।

मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का चयन

तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का चयन हुआ। शमी के लिए टूर्नामेंट शानदार रहा था। जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों का चयन नहीं हुआ। इसके अलावा केएल राहुल और एडेन मार्कराम जैसे खिलाड़ियों को भी नजरअंदाज किया गया। राहुल और मार्कराम के लिए वर्ल्ड कप शानदार रहा था।

ये है 2023 की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डारेल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, एडम जम्पा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।