भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मंगलवार 12 जुलाई 2022 को लॉर्ड्स के केनिंग्टन ओवल मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 19 रन देकर 6 विकेट लिए। अपने इस शानदार प्रदर्शन से बुमराह ने ताजा आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से शीर्ष स्थान छीन लिया। मोहम्मद शमी को वनडे गेंदबाजी और भुवनेश्वर कुमार को टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

उधर, इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के आखिरी टी20 में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव ने टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष-5 में अपना स्थान बना लिया है। टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बनने वाले सूर्यकुमार यादव के अब 732 रेटिंग अंक हो गए हैं। वह 44 पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए।

आक्रामक दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के शीर्ष रैंकिंग बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल की शुरुआत में ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पिछले 16 महीनों में अब तक 4 टी20 अर्धशतक लगाए, जबकि एक शतक लगाया है।

आईसीसी की ताजा वनडे गेंदबाजी रैंकिंग के शीर्ष-10 में शामिल जसप्रीत बुमराह इकलौते भारतीय हैं। वह दो साल बाद वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने फरवरी 2020 में नंबर-1 की रैंकिंग गंवाई थी। खास यह है कि तब न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें हटाया था। इस बार बुमराह ट्रेंट बोल्ट को हटाकर शीर्ष पर पहुंचे हैं। बुमराह तब 730 दिन तक दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज रहे थे।

बुमराह टी20 इंटरनेशनल में भी नंबर-1 गेंदबाज रह चुके हैं। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह तीसरे नंबर पर हैं। टेस्ट में यह उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।वहीं, युजवेंद्र चहल को वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में 2 स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब 18वें की जगह 20वें नंबर पर खिसक गए हैं। हालांकि, बुमराह के बाद वह वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर के भारतीय गेंदबाज हैं।

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शमी और भुवनेश्वर संयुक्त रूप से 23वें नंबर पर हैं। दोनों के 579 रेटिंग अंक हैं। शमी को 4 स्थान का फायदा हुआ है, जबकि भुवनेश्वर को 2 स्थान का नुकसान हुआ है। स्पिनर रविंद्र जडेजा को भी 6 पायदान का नुकसान हुआ है। वह 34वें से 40वें नंबर पर खिसक गए हैं।

वैसे भुवनेश्वर को टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह शीर्ष-10 में पहुंच गए हैं। टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्ट्जे के साथ संयुक्त रूप से 7वें, युजवेंद्र चहल 19वें, हर्षल पटेल 23वें और जसप्रीत बुमराह 28वें नंबर पर हैं। भुवनेश्वर को 7, जबकि हर्षल को 10 स्थान का फायदा हुआ है।

महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना को एक स्थान का फायदा

उधर, महिलाओं में भारत की शैफाली वर्मा (तीन स्थान की छलांग लगाकर 33वें स्थान पर) और पूजा वस्त्राकर (आठ स्थान के फायदे से 53वें स्थान पर) ने भी अपनी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार किया है। स्मृति मंधाना एक स्थान के सुधार के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गईं हैं। वह महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष-10 पर काबिज इकलौती भारतीय हैं।