आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मेजबानी के लिए भारत में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में 11 अगस्त 2025 को मुंबई में ‘50 दिन शेष’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज और वर्तमान सितारे एक साथ मंच पर आए। उन्होंने विश्व कप के लिए उत्साह बढ़ाया और महिला क्रिकेट के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस विशेष कार्यक्रम में भारत की महान खिलाड़ी मिताली राज और युवराज सिंह के साथ-साथ भारतीय महिला टीम की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी स्टार खिलाड़ी भी शामिल हुईं। आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

50 ओवरों का विश्व कप 2016 के बाद पहली बार किसी बड़े आईसीसी महिला टूर्नामेंट की उपमहाद्वीप में वापसी का प्रतीक है। इससे पहले 2016 में भारत ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी की थी। भारत ने इससे पहले 1978, 1997 और 2013 में महिला विश्व कप की मेजबानी की है।

इस अवसर पर बोलते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम मिथक तोड़कर आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब तक कोई विश्व खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि कुछ अवसरों पर वह इसके करीब पहुंची थी। इसमें 2017 में इंग्लैंड में खेला गया वनडे विश्व कप भी शामिल है, जिसमें भारत उपविजेता रहा था।

हरमनप्रीत ने वनडे विश्व कप ट्रॉफी के अनावरण समारोह में कहा, ‘हम उस मिथक को तोड़ना चाहते हैं जिसका सभी भारतीय इंतजार कर रहे हैं। विश्व कप हमेशा खास होता है। मैं हमेशा अपने देश के लिए कुछ खास करना चाहती हूं। जब भी मैं युवी भैया (युवराज सिंह) को देखती हूं तो मुझे काफी प्रेरणा मिलती है।’

भारतीय टीम का हाल में प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। उसने इंग्लैंड दौरे में टी20 और वनडे श्रृंखला जीती थी। वह 30 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले 14 सितंबर से खिताब की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच की घरेलू श्रृंखला खेलेगी। हरमनप्रीत ने कहा कि इससे उनकी टीम को खुद को परखने का मौका मिलेगा।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। इससे हमें अपनी स्थिति का पता चलता है। यह श्रृंखला (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे) हमारे लिए बेहद अहम है। इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं।’

हरमनप्रीत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 171 रन की जोरदार पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उस पारी की यादें अब भी उनके जेहन में ताजा हैं। उन्होंने कहा, ‘वह पारी मेरे और महिला क्रिकेट के लिए वाकई बहुत खास थी। उस पारी के बाद मेरे लिए बहुत कुछ बदल गया। हम भले ही फाइनल में हार गए थे, लेकिन जब हम लौटे तो बहुत लोग हमारा इंतजार कर रहे थे। हमारा उत्साह बढ़ा रहे थे। मैं उसे याद करके आज भी रोमांचित हो जाती हूं।’