India 2023 ODI World Cup Squad: वर्ल्ड कप में अब सिर्फ एक महीने का वक्त है और मंगलवार को इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया। टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप के लिए श्रीलंका में है और पल्लीकेले में टीम की घोषणा हुई। वर्ल्ड कप के लिए टीम में 7 बल्लेबाज, 4 गेंदबाज और 4 ऑलराउंडर्स को जगह मिली है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के ऐलान के दौरान सवालों का जवाब भी दिया। एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी गई थी। वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई। वर्ल्ड कप के लिए भी एशिया कप वाली टीम का ही चयन हुआ। तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा का चयन नहीं हुआ। इसके अलावा संजू सैमसन भी टीम में नहीं हैं। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम में रोहित शर्मा शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मौका मिला।
India World Cup 2023 Squad Announcement: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ
वर्ल्ड कप टीम में युजवेंद्र चहल का चयन न होने पर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने हैरानी जताई है। उन्होंने ट्वीट करके चहल को मैच विनर बताया और कहा कि इस लेग स्पिनर को टीम में न देखकर हैरानी हुई।
https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1698980701520199720?s=20
रोहित शर्मा ने बताया,अश्विन और वाशिंगटन को लेकर भी चर्चा हुई, लेकिन आपको सर्वश्रेष्ठ टीम चुननी होगी...। कुलदीप बाएं हाथ के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के लिए मौजूद हैं। हम डेप्थ (गहराई) चाहते थे और हमें टीम पर पूरा भरोसा है।
रोहित शर्मा ने 50 ओवर के फॉर्मेट को लेकर कहा, "यह पूरी तरह से अलग प्रारूप है और आप बहुत सारे लीग मैच खेलते हैं और आप जानते हैं कि वापसी करने के लिए पर्याप्त समय होता है । पिछली बार हमने देखा था कि कैसे इंग्लैंड वापस आया और जीते। यह आपको संयोजन के बारे में सोचने और उसके अनुसार योजना बनाने का समय देता है। टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हमें पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका को हराना था। यहां भले ही आपकी शुरुआत अच्छी न हो, फिर भी आप वापसी कर सकते हैं और सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं। 50 ओवर सांस लेने की जगह देते हैं।"
केएल राहुल की फिटनेस से जुड़े सवाल पर अजीत अगरकर ने कहा, उन्होंने पिछले दो दिन में कुछ मैच खेले हैं। पूरे 50 ओवर विकेटकीपिंग की है। उन्हें तैयार रहना चाहिए।
संजू सैमसन अपने अवसरों को भुनाने में विफल रहे हैं या उनकी अच्छी पारियों पर उनके साथियों की बेहतर पारी भारी पड़ी। चयनकर्ताओं की नजर में उनके पास पर्याप्त रन नहीं थे। वह केएल राहुल को बाहर करने के लिए विकेटकीपर के रूप में पर्याप्त कुशल नहीं थे।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के लिए ऐलान हो गया है। कोई चौंकाने वाला चयन नहीं हुआ है। रोहित शर्मा कप्तान होंगे। हार्दिक पांड्या उपकप्तान होंगे। अजीत अगरकर ने कहा कि टीम में तबतक बदलाव नहीं होगा जबतक कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता।
पल्लीकेले में रोहित शर्मा और अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंच गए हैं।अजीत अगरकर टीम घोषित कर रहे हैं। वह एक एक करके खिलाड़ियों का नाम ले रहे हैं।
वाशिंग्टन सुंदर की चयन की बात इसलिए हो रही है क्योंकि रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल एक जैसे खिलाड़ी हैं। सुंदर के आने से बल्लेबाजी पर भी असर नहीं पड़ेगा और गेंदबाजी आक्रमण में विविधता भी आएगी।
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान का काउंटडाउन शुरू हो गया है। थोड़ी देर में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। वर्ल्ड कप के स्कवाड पर हर किसी की निगाहें हैं।
आर अश्विन एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं लेकिन फिर भी उनके सेलेक्शन की उम्मीद पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। अश्विन को टीम में मौका मिल सकता है
केएल राहुल ने अपनी फिटनेस को लेकर इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकेडमी के सभी लोगों को शुक्रिया कहा है
तिलक वर्मा - अगर केएल राहुल को मौका नहीं मिलता है तो तिलक वर्मा टीम में आ सकत हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में उनका होना टीम के लिए अच्छा फैसला साबित हो सकता है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
सेलेक्टर्स के सामने सबसे बड़ा सवाल है विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की फिटनेस और उनका बल्लेबाजी स्पॉट। राहुल एशिया कप के पहले दो मैच नहीं खेले थे और उनकी जगह इशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया है।
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार को होना है। टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप के लिए श्रीलंका में है और आज दोपहर 1.30 बजे टीम की घोषणा होगी। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद होंगे।
भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप होना है। वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ 1 महीने का समय है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होगा। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।
India World Cup 2023 Squad Announcement: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर काफी सवाल हैं। जैसे जैसे वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती जा रही है। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी फेल रही। नेपाल के खिलाफ गेंदबाजी और फील्डिंग खराब रही। नेपाल के खिलाफ मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। ध्यान रहे टीम इंडिया की मेजबानी में वर्ल्ड कप हो रहा है और हर कोई चाहता है कि 10 साल से आईसीसी टूर्नामेंट न जीतने का इंतजार खत्म हो। भारत 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है। वर्ल्ड कप जीते हुए 12 साल हो गए हैं। 2011 में खुद की मेजबानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी।