भारत में हो रहे वर्ल्ड कप मैचों के टिकट के लिए जमकर मारामारी हुई थी। टीम इंडिया नहीं बल्कि अधिकतर टीमों के मुकाबलों के सभी टिकट बिक चुके हैं। इस बीच बीजेपी ने अहमदाबाद में होने वाले पहले मुकाबले के लिए 40000 महिलाओं को मुफ्त टिकट देने का फैसला किया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इन महिलाओं को मुफ्त में चाय और लंच भी दिया जाएगा। हालांकि जब यह पूछा गया कि इसके लिए धन कहां से आया तो भाजपा प्रवक्ता ने बताने से इंकार कर दिया।
40 हजार टिकट दिए जाएंगे
बोडकदेव क्षेत्र के बीजेपी वाइस प्रेजीडेंट ने कहा कि यह फैसला पिछले महीने संसद में पास हुए महिला रिजर्वेशन बिल से प्रेरित है। उन्होंने कहा, ‘अहमदाबाद की 30-40 हजार महिलाएं गुरुवार को स्टेडियम में मैच देखेंगी। हमारे वॉलंटियर्स ने नाम मांगे थे और आज उन्हें टिकट दिए जाएंगे। टिकट ऊपर से आए हैं। वह क्या है 33 प्रतिशत महिला रिजर्वेशन बिल भी पास हुआ है। यह महिलाएं खुद से स्टेडियम पहुंचेंगी। उन्होंने वहां खाने और चाय के कूपन भी दिए जाएंगे।’
बीजेपी को है उम्मीद
गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता यमल व्यास ने कहा, ‘हमने उन्हें स्टेडियम तक लाने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया है। अगर वह बड़ी संख्या में आती हैं तो यह अच्छा होगा।’ कुछ दिन पहले बीजेपी वार्ड मेंबर्स ने अपने कार्यकाताओं से उन महिलाओं के नाम मांगे थे जो कि वर्ल्ड कप मैच देखना चाहती हैं। यह नाम और उनके नंबर फिर घरेलू नेता को दिए गए।
चाय-खाने का भी होगा इंतजाम
मैसेज में साफ तौर पर लिखा गया था कि यह टिकट केवल महिलाओं को दिए जाएंगे। साथ ही टोकन भी दिए जाएंगे जिसमें दो टोकन चाय के लिए और एक फूड पैकेट के लिए होगा। गुजरात क्रिकेट के अधिकारी ने कहा, ‘स्कूल के बच्चों को भी बुलाया गया है।’ हालांकि किसी ने भी यह नहीं बताया कि टिकट के पैसे किसने दिए हैं।
खालिस्तानी अलगाववादियों से धमकी मिलने के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर विश्व कप के पहले मैच के लिये सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गए हैं और करीब 3500 पुलिसकर्मी वहां तैनात रहेंगे। सेक्टर वन के संयुक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोराडिया ने बुधवार को कहा कि किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिये कई स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं।