कोरोनावायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बड़ा कदम उठाया है। उसने 30 जून तक होने वाले अपने सभी मुकाबलों के स्थगित कर दिया है। इस दौरान आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2021 और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (2023) के मैच भी शामिल हैं। इसके अलावा 6 अन्य इवेंट भी स्थगित हुए हैं। कोरोनावायरस ने दुनिया भर में 21 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। दुनिया की एक तिहाई अबादी लॉकडाउन है।

वनडे और टी20 वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा। आईसीसी के इवेंट हेड क्रिस टेटली ने कहा, ‘‘दुनिया भर में यात्रा को लेकर लगी पाबंदियों और मौजूदा हालातों को देखते हुए आईसीसी ने 30 तक होने वाले सभी टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं। खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्टाफ के साथ-साथ दर्शकों की सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है। हमें सभी सभी पक्षों को ध्यान में रखकर फैसला लेना है। आईसीसी का मानना है कि यह समझदारी भरा फैसला लेने का समय है ।’’

महिला वर्ल्ड कप क्वालिफायर 3 जुलाई से 19 जुलाई के बीच श्रीलंका में होना है। आईसीसी की नजर उस टूर्नामेंट पर भी है। इसके अलावा अप्रैल में होने वाले मेन्स टी20 वर्ल्ड कप टूर को भी स्थगित कर दिया है। उसके लिए नए तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। इस साल महिला टी20 वर्ल्ड फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी थी। वह पहली बार फाइनल में पहुंची थी।

आईसीसी ने निम्नलिखित टूर्नामेंट को स्थगित किया है:

टूर्नामेंटरीजनमेजबानतारीख
मेन्स टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर Aएशियाकुवैत16-21 अप्रैल
मेन्स टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल क्वालिफायर
 —दक्षिण अफ्रीका27 अप्रैल से 3 मई
मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड लीग-2
 —नामीबिया20-21 अप्रैल
मेन्स टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर Aयूरोपस्पेन16 से 22 मई
मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2पीएनजी9 से 16 जून
मेन्स टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर Cयूरोपबेल्जियम10 से 16 जून
मेन्स टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर Bएशियामलेशिया26 जून से 2 जुलाई
मेन्स टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर Bयूरोपफिनलैंड24 से 30 जून