इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए बुधवार को अफगानिस्तान की कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। इंग्लैंड और अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में पराजय का सामना करना पड़ा था और इसलिए दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा बन गया है। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच जीते थे।

AFG vs ENG Champions Trophy 2025 LIVE Score: Watch Here

इंग्लैंड का सीमित ओवरों की क्रिकेट में दबदबा अब बीते दिनों की बात हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर उसके बल्लेबाज चले तो गेंदबाजों ने निराश किया जो 350 से अधिक के स्कोर का बचाव नहीं कर पाए।

पिच की रिपोर्ट

लाहौर की पिच से धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। के पास राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद नबी जैसे विश्वस्तरीय स्पिनर हैं जो किसी भी तरह की बल्लेबाजी लाइनअप को परेशानी में डालने में सक्षम हैं। लाहौर की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत है।

Match Ended

ICC Champions Trophy, 2025

Afghanistan 
325/7 (50.0)

vs

England  
317 (49.5)

Match Ended ( Day – Match 8 )
Afghanistan beat England by 8 runs

लाहौर की पिच के रिकॉर्ड

यहां अब तक खेले गए 75 मुकाबलों में 37 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 36 बार जीत मिली है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 255 रन है तो दूसरी पारी में 220 रन तक दर्ज हुआ है। पाकिस्तान ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 375/3 रन बनाए थे, जो इस मैदान पर अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। पाकिस्तान ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 375/3 रन बनाए थे, जो इस मैदान पर अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। यहां 351 रन बनाकर भी इंग्लैंड पिछले मैच में जीत नहीं पाई थी। साथ ही शाम में ओस के आने के बाद गेंदबाजों के लिए और भी मुश्किल हो सकती है। लिहाजा टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना ही चाहेगी।

मौसम की रिपोर्ट

लाहौर में मंगलवार (25 फरवरी) को बारिश हुई है। मैच के दिन भी यहां बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। ऐसे में हो सकता है कि फैंस को पूरा एक्शन देखने को न मिले। एक्यूवेदर के मुताबिक 25 फरवरी को तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बुधवार के दिन दोपहर 2 बजे तक हल्की धूप रहेगी। दिन में 7 प्रतिशत बारिश का अनुमान है जबकि रात में 25 प्रतिशत बारिश की संभावना है।