अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष का चुनाव को लेकर इसती गोपनीयता बरती जा रही है कि दुबई में अनौपचारिक नामांकन खत्म होने के चार दिन बाद भी शीर्ष पद के लिए उम्मीदवारों का नाम सामने नहीं आया है। क्रिकबज के अनुसार दो उम्मीदवार मैदान में हैं। उनमें से एक मौजूदा अध्यक्ष न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले है, लेकिन उनका मुकाबला किससे है यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है।

इस प्रक्रिया से जुड़ी गोपनीयता को देखते हुए इसके बारे में जानकारी रखने वाले आईसीसी के सदस्य और पदाधिकार चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में दूसरे कंटेस्टेंट का नाम अभी भी गुप्त है। आईसीसी का वर्तमान या पहले रह चुका निदेशक चुनाव लड़ सकता है। कहा जा रहा है कि दूसरा उम्मीदवार वर्तमान आईसीसी बोर्ड का हिस्सा है, लेकिन इंग्लैंड से नहीं है। इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि वह भारत या उपमहाद्वीप से है या नहीं।

बीसीसीआई के समर्थन से बार्कले बने थे अध्यक्ष

कुछ हफ्ते पहले ऐसे संकेत मिले थे कि बांग्लादेश के एक पूर्व निदेशक ने रुचि दिखाई थी और समर्थन के लिए बीसीसीआई से संपर्क किया था। हालांकि, इस जानकारी की पुष्टि नहीं हो सकी। बार्कले साल 2020 में भारतीय बोर्ड के समर्थन से अध्यक्ष बने थे। इस बार भी उन्हें समर्थन मिला है, ऐसे में कयासों का दौर जारी है।

क्या इमरान ख्वाजा हैं मैदान में

यह भी खबर है कि डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा एक बार फिर मैदान में हैं, लेकिन सिंगापुर के अनुभवी प्रशासक ने पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने ऐसा किया है या नहीं । पिछली बार (2020 में) उन्हें बार्कले ने तीन-दौर की प्रक्रिया के दूसरे दौर में हराया था। नामांकन दाखिल करने की समय सीमा 20 अक्टूबर थी।

भारत से कौन है पात्र

उम्मीदवारों को मंगलवार 25 अक्टूबर तक यह दिखाना है कि उनके पास दो वर्तमान निदेशक का समर्थन है। यदि वह मानदंड पूरा करते है, तो चुनाव 11 नवंबर को होगा। भारत से एन श्रीनिवासन, शशांक मनोहर, शरद पवार, अनुराग ठाकुर, निरंजन शाह और सौरव गांगुली जैसे पूर्व अध्यक्ष इस पद के पात्र हैं, लेकिन यह संभावना नहीं है कि उनमें से किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया हो।