ICC Test Cricketer of the Year award in 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 का खिताब जीत लिया। इस टाइटल के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ भारतीय स्पिनर आर अश्विन, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को भी नॉमिनेट किया गया था, लेकिन ख्वाजा ने इन तीनों को पीछे छोड़कर इस खिताब पर कब्जा जमा लिया। उस्मान ख्वाजा को पहली बार यह खिताब मिला है।
उस्मान ख्वाजा बने साल 2023 के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर
उस्मान ख्वाजा को साल 2023 का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर आईसीसी ने चुना और उन्हें यह खिताब पिछले साल क्रिकेट के लंबे प्रारूप में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए दिया गया। हालांकि उनके साथ इस टाइटल को जीतने की होड़ में अन्य तीन खिलाड़ी अश्विन, हेड और रूट थे, लेकिन उन्होंने सबको पीछे छोड़ दिया। उस्मान ख्वाजा साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, और उनके ठीक पीछे उनके साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ थे।
2023 में ख्वाजा का टेस्ट में प्रदर्शन
साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में उस्मान ख्वाजा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पिछले साल कुल 13 टेस्ट मैच अपनी टीम के लिए खेले थे। इन टेस्ट मैचों की 24 पारियों में उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 1210 रन निकले थे और इस दौरान उनका औसत 52.60 का रहा था। उस्मान ख्वाजा पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज थे। उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 3 शतक और 6 अर्धशतक जड़े थे जबकि बेस्ट स्कोर नाबाद 195 रन रहा था। पिछले साल टेस्ट में उन्होंने 137 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे स्टीव स्मिथ ने 13 मैचों में 929 रन बनाए थे।
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी
2023 – उस्मान ख्वाजा
2022 – बेन स्टोक्स
2021 – जो रूट
2020 – स्टीव स्मिथ
2019 – पैट कमिंस
2018 – विराट कोहली<br>2017 – स्टीव स्मिथ
2016 – अश्विन
2015 – स्टीव स्मिथ
2014 – मिचेल जॉनसन
2013 – माइकल क्लार्क
2012 – कुमार संगकारा
2011 – एलिएस्टर कुक
2010 – वीरेंद्र सहवाग
2009 – गौतम गंभीर
2008 – यूसुफ पठान<br>2007 – डेल स्टेन
2006 – रिकी पोंटिंग
2005 – जैक कैलिस
2004 – राहुल द्रविड़