ICC Awards: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी ने मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित किया है। आईसीसी ने 29 दिसंबर को मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। अर्शदीप सिंह टी20 विश्व कप 2024 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे उन्होंने आठ मैचों में 12.64 की औसत और 7.16 की इकॉनामी से कुल 17 विकेट लिए थे।

अर्शदीप सिंह की टक्कर बाबर, हेड और सिकंदर के साथ

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने साल 2024 में 18 मैचों में 13.50 की औसत और 7.49 की इकॉनमी से 36 विकेट लिए हैं और वो टेस्ट प्लेइंग नेशन में टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। हालांकि इस खिताब के लिए आईसीसी ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को नामित नहीं किय़ा जो टी20 विश्व कप 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। बुमराह टी20 विश्व कप 2024 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे जिन्होंने 8 मैचों में 8.26 की औसत और 4.17 की इकॉनामी से 15 विकेट लिए।

आईसीसी ने इस खिताब के लिए जारी किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को भी जगह दी। बाबर टेस्ट प्लेइंग नेशन खेलने वाले देशों में टी20 प्रारूप में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। बाबर ने इस साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 23 पारियों में 33.54 की औसत और 133.21 की स्ट्राइक रेट साथ ही छह अर्द्धशतकों की मदद से 738 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ओपनर ट्रेविस हेड इस पुरस्कार के लिए तीसरे नामांकित खिलाड़ी हैं। हेड 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 15 पारियों में 38.50 की औसत और 178.47 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा इस पुरस्कार के लिए चौथे नामांकित खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस साल की शुरुआत में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दूसरा सबसे तेज शतक बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था।

सिकंदर रजा ने साल 2024 में 23 पारियों में 28.65 की औसत और 146.54 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 573 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल 23 मैचों में 22.25 की औसत से 24 विकेट भी लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 रहा। पुरस्कार के लिए वोटिंग आईसीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है, जहां क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों के लिए वोट कर सकते हैं और उन्हें जीत दिला सकते हैं।

इस बीच आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच के चौथे दिन बुमराह ने दूसरी पारी में सैम कोनस्टास को आउट करके एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और कपिल देव को पीछे छोड़ दिया।