इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल और कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल के लिए पिचों को ‘औसत’ रेटिंग दी है। 19 नवंबर को पुरानी पिच पर खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने फाइनल के अलावा भारत के 5 मैचों की पिच को औसत करार दिया है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम टूर्नामेंट में कुल 11 मैच खेली। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया का भिड़ंत न्यूजीलैंड से हुआ था। वानखेड़े में खेले गए इस मैच की पिच को लेकर काफी बवाल हुआ था। इस मैच की पिच को बेहतर रेटिंग दी गई है।
इन पिचों को मिली औसत रेटिंग
फाइनल की पिच को रेटिंग आईसीसी के मैच रेफरी और जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी पाइक्रॉफ्ट ने दी। दूसरे सेमीफाइनल के विकेट की रेटिंग भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने दी। वर्ल्ड कप फाइनल के अलावा मेजबान टीम के कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका, लखनऊ में इंग्लैंड,अहमदाबाद में पाकिस्तान और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों में पिच को औसत रेटिंग दी गई।
वानखेड़े की पिच को मिली अच्छी रेटिंग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान वानखेड़े की पिच विवादों में थी। मेजबान टीम ने उसे आखिरी मिनट में बदलवा दिया था। उसको ‘अच्छी’ रेटिंग मिली है। पुरानी पिच पर खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए, जवाब में कीवी टीम ने 48.5 ओवर में 327 रन बनाए।
राहुल द्रविड़ ने की थी चों की रेटिंग की आलोचना
वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैचों के लिए इस्तेमाल की गई पिचों की रेटिंग की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि रन बनने के आधार पर पिच को रेटिंग नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा था कि अगर चौके-छक्के ही देखने हैं तो गेंदबाज यहां क्यों हैं।