आईसीसी ने मंगलवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया। 19 जनवरी से ये टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका की मेजबानी में शुरू होगा। पहले ये टूर्नामेंट श्रीलंका में होना था, लेकिन आईसीसी ने वहां से इसे शिफ्ट करने का फैसला किया। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। 19 जनवरी को ये मैच ब्लोमफोंटेन में खेला जाएगा।

भारत का पहला मैच 20 जनवरी को

बात करें भारतीय टीम की तो डिफेंडिंग चैंपियन का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 जनवरी को है। भारत के सभी मुकाबले ब्लोमफोंटेन में ही खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में पांच बार की चैंपियन टीम इंडिया को बांग्लादेश, आयरलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान नहीं है। इसका मतलब है कि ग्रुप स्टेज पर भारत-पाकिस्तान का मैच नहीं होगा। टूर्नामेंट में आगे जाकर इन दोनों टीमों का मैच जरूर देखने को मिलेगा।

16 टीमें हिस्सा लेंगी टूर्नामेंट में

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। आईसीसी ने सभी टीमों को 4-4 करके चार ग्रुप में बांटा है। ग्रुप बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड हैं। ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामीबिया है। वहीं ग्रुप डी में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल को रखा गया है। सभी 16 टीमें 13-17 जनवरी के बीच 2-2 वॉर्म अप मैच भी खेलेंगी।

कुल 41 मैच होंगे टूर्नामेंट में

3 हफ्ते तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 41 मैच खेले जाएंगे। ये टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में 5 जगहों पर खेला जाएगा। आईसीसी ने जो चार ग्रुप बनाए हैं उनमें से टॉप 3 टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालिफाई करेंगी और वहां से चार टीमें सेमीफाइनल के लिए जाएंगी।