बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने सोमवार (7 मार्च) को शाकिब अल हसन की राष्ट्रीय टीम के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए। शाकिब अल हसन ने कहा था कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे में खेलने के लिए तैयार नहीं हैं। नजमुल हसन ने शाकिब को मानसिक रूप से परेशान तक बता डाला।
उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए, बीसीबी अध्यक्ष ने क्रिकबज (Cricbuzz) से कहा कि वह शाकिब के अनुरोध से हैरान हैं, क्योंकि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने का ‘वादा’ किया था। विशेष रूप से, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के बीच दक्षिण अफ्रीका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज को छोड़ने की योजना बनाई थी। उससे पहले वह तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में शामिल होने के लिए तैयार था।
उन्होंने कहा, ‘क्या वह (शाकिब) आईपीएल में चुने जाने पर भी यही बात कहते? क्या उसने कहा होगा कि वह मानसिक रूप से थक गया है? अगर वह खेलने के लिए तैयार नहीं है तो कृपया हमें बताएं, लेकिन अगर वह हमें आखिरी मिनट में सूचित करता है तो यह मुश्किल हो जाता है। यह एक समस्या बन जाती है। हमने उसे ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए योजना बनाई थी। अब जब वह ऐसा कुछ कहता है तो इससे हमारी योजना में बाधा डालता है।’
नजमुल ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि शाकिब खेल का आनंद क्यों नहीं ले रहे हैं, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि अनुभवी क्रिकेटर मानसिक रूप से परेशान है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह मानसिक रूप से परेशान है। वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का आनंद क्यों नहीं लेगा, वह भी तब जब हमने उन्हें हराया था। अगर कोई क्रिकेटर अपनी टीम की सफलता का आनंद नहीं ले रहा है, तो यह एक बड़ी समस्या है।’
नजमुल हसन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से कहा, ‘यह सोचना बिल्कुल तर्कसंगत है कि अगर उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति खराब होती तो वह आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम नहीं देता, लेकिन उसने अपना नाम दिया। इसके मायने क्या यह है कि आईपीएल में चुने जाने पर भी वह ऐसा ही कहता। अगर वह बांग्लादेश के लिए खेलना नहीं चाहता तो हम कुछ नहीं कर सकते।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन वह लगातार नहीं कह सकता कि मैं खेलना चाहता हूं या मैं खेलना नहीं चाहता। हम जिनसे प्यार करते हैं, उनके साथ नरमी बरतते हैं, लेकिन उन्हें भी पेशेवर होना होगा। अन्यथा हमें ऐसे फैसले लेने होंगे जो किसी को पसंद नहीं आएंगे।’