शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने इस हफ्ते की शुरुआत में अचानक पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) को बीच में ही छोड़ दिया। उन्होंने इस संदर्भ में एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने बताया कि आखिर किस कारण उन्हें पीएसएल बीच में छोड़ना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, ‘यह वीडियो विशेषकर मेरे फैंस के लिए है। मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरे करियर के दौरान उन्होंने सपोर्ट किया। मेरे फैंस हमेशा से मेरी ताकत रहे हैं। मेरे फैंस मेरे लिए उसी तरह अहम हैं, जैसा मेरे लिए मेरा परिवार। मैं पीएसएल (PSL) को अच्छे मोड़ पर खत्म करने की कोशिश कर रहा था।’
उन्होंने कहा, ‘मेरी लोअर बैक की इंजरी 15-16 साल पुरानी है। उसी इंजरी के साथ खेल रहा था। अब वह इंजरी यहां तक बढ़ गई है कि मेरी ग्रोइन, मेटा घुटना… यहां तक कि मेरे पैर की अंगुलियों तक में बहुत ज्यादा दर्द होता है। उस दर्द को जिस तरह मैं बर्दाश्त कर रहा था, लेकिन सेहत है तो सब कुछ है। पीएसएल के बाद 2-3 महीने का गैप है। उसके बाद केपीएल (Kashmir Premier League) शुरू हो जाएगी।’
अफरीदी ने कहा, ‘मैं चाह रहा था कि अच्छे मोड़ पर पीएसएल खत्म हो, लेकिन मेरे अंदर बर्दाश्त करने की हिम्मत खत्म हो गई है। मैं नदीम उमर साहब खासतौर पर शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। उन्होंने हर मामले में बहुत जबरदस्त तरीके से मेरा सपोर्ट किया।’
अफरीदी ने कहा, ‘मैं उन्हें सॉरी भी कहना चाहूंगा, क्योंकि पाकिस्तान सुपर लीग 2022 का पूरा सीजन नहीं खेल पा रहा हूं। मैं आप सब फैंस का शुक्रिया अदा करूंगा, क्योंकि आप लोगों की वजह से ही मैं यह आखिरी पीएसएल खेलना चाह रहा था।’
अफरीदी ने यह भी कहा कि वह खुद को दोबारा रिहैब करेंगे। उन्होंने कहा, ‘अभी आगे भी क्रिकेट है। टी10 लीग है। रिहैब में 2-3 महीने लग जाएंगे। मैं दोबारा अपने फैंस के सामने आऊंगा। मेरी दूसरी पारी मेरी फाउंडेशन है। मेरे और मेरे पाकिस्तान के लोगों के लिए वह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं जिस मकसद से काम कर रहा हूं। वह बहुत अहम है। आप सबसे गुजारिश है कि मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा।’