बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं मॉडल अर्शी खान ने हाल ही अपने और क्रिकेटर शाहिद आफरीदी से संबंधों को ले अपने रिलेशन को लेकर बेहद बड़ा खुलासा किया है। अर्शी ने अपने ट्विटर पेज पर ट्वीट कर कहा है कि हां, मेरे और शाहिद अफरीदी के बीच संबंध हैं, और मैंने उनके साथ सेक्स किया।
अर्शी खान के इस ट्वीट ने उन सभी अटकलों पर मुहर लगा दिया है जिसमें यह कहा जा रहा था शाहिद और अर्शी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। शाहिद के साथ अपने रिलेशन को स्वीकार करते हुए अर्शी ने ट्वीट कर यह भी सवाल खड़ा किया है कि क्या मुझे अब किसी के साथ सोने के लिए इंडियन मीडिया की परमिशन लेने पड़ेगी।
Yes, I had sex with Afridi! Do I need the Indian media’s permission to sleep with someone? It’s my personal life. For me it was love.
— Arshi Khan (@ArshiKOfficial) September 8, 2015
गौरतलब है कि अर्शी का नाम पाकिस्तान क्रिकेट के आलराउंडर और टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ काफी लंबे वक्त के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं हाल ही यह भी खबर आ रही थी कि शाहिद और अर्शी ने दुबई के एक 7-स्टार होटल में दो दिन गुजारे हैं।
इन सभी बातों के बाद मॉडल-एक्ट्रेस अर्शी ने शुरु में सफाई देते हुए ट्वीट किया था कि वो और शाहिद बस अच्छे दोस्त हैं। वहीं शाहिद अफरीदी ने मॉडल के साथ अफेयर की खबर को अफवाह बताया है। शाहिद ने कहा है कि भारतीय मीडिया उनके संबंधों को दूसरा ही आकार दे रही है।
बता दें कि इससे पहले अर्शी ने राधे मां ऊर्फ सुखविंदर कौर पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है। अर्शी खान का आरोप है कि उनकी राधे मां के बिजनेस पार्टनर से मीटिंग हुई थी जिसमें उन्हें सेक्स रैकेट में शामिल होने के लिए कहा गया था।