भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों फॉर्म में नहीं हैं। वह पिछली पांच पारियों में 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं और कुल 89 रन ही बना पाए हैं। हालांकि, टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री अपने कप्तान की फॉर्म को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हैं। भारतीय टीम शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 8 विकेट से हार गई थी।
रवि शास्त्री ने मिड-डे से कहा, विराट के रन नहीं बनने से मैं चिंतित नहीं हूं। वह कभी भी सबकुछ बना लेगा। वह इस तरह के बल्लेबाज हैं जो अकेले ही दो से तीन क्रिकेटर्स के रन बना सकते हैं। शास्त्री ने कहा, ‘सुनील गावस्कर की तरह विराट के पास भी टीम को अपने कंधों पर ढोने की क्षमता है।’ बता दें कि महान सुनील गावस्कर ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने डेब्यू के 50 साल पूरे किए हैं। इतने साल होने के बावजूद वह अब भी क्रिकेट से किसी न किसी तौर से जुड़े हुए हैं।
शास्त्री ने कहा, ‘हां यह सही है कि वह हाल ही में कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाया है, लेकिन मुझे यकीन है कि वह जल्द ही बड़ी पारियां खेलना शुरू करेगा। मैं अपने कप्तान को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं। वह नेट्स में भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।’
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में कोहली 4 मैच की छह पारियों में 172 रन ही बना पाए। इसमें 72 रन का उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था, जो उन्होंने चेन्नई में शुरुआती टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया था। टेस्ट सीरीज के दौरान वह दो बार खाता नहीं खोल पाए थे। शुक्रवार को अहमदाबाद में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी वह खाता खोलने में असफल रहे थे।
शास्त्री ने कहा, ‘अपने दिन पर विराट कोहली शायद बहुत ज्यादा रन बनाएंगे। हमें यह बात ध्यान रखनी है कि हाल ही में भले ही वह रन नहीं बना पाए हों, लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में उनकी मंशा और योजना सही है। एक बात समझिए कि कभी-कभी गेंदबाजी टीम बढ़िया प्रदर्शन करती है और आपकी योजनाओं से बेहतर चीजों को निष्पादित करती है।’