भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का सपना ऑर्मी ऑफिसर बनने का था। हालांकि, मां के कहने पर उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाया। यह बात गौतम गंभीर ने यूट्यूबर गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में बताई थी। गौरव कपूर ने उनसे पूछा था, ‘वह कौन सी चीज है जो आपको हमेशा याद आती है।’

इस पर गौतम गंभीर ने बताया, ‘मेरे दिमाग में हमेशा से बहुत स्पष्ट था कि वास्तव में मैं सेना में जाना चाहता था। कक्षा 12 के बाद मैं एनडीए ज्वाइन करना चाहता था। वहां से हो सकता था कि मैं IMA (Indian Military Academy) में जाता।’ गंभीर ने बताया, ‘हालांकि, जब मैं 12वीं कक्षा में था, तभी मुझे रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। तब मेरे लिए यह फैसला करना था कि मैं क्रिकेट खेलना जारी रखूं या सेना में जाऊं। ऐसी स्थिति में मेरी मां ने मुझसे कहा कि तुमने रणजी ट्रॉफी में खेलना शुरू कर दिया है। तुम इंडिया के लिए खेलने से सिर्फ एक स्टेप दूर हो।’

गंभीर ने बताया, ‘उस समय इंडिया ए वगैरह ज्यादा नहीं होती थी। अंडर-19, रणजी ट्रॉफी और फिर सीधा इंडिया।’ गंभीर ने बताया, ‘तब मेरी मां ने मुझसे कहा कि अगर तुम कठिन परिश्रम करोगे, यदि तुम रणजी ट्रॉफी में अच्छा खेलना जारी रखोगे, रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखोगे, तुम रन बनाओगे तो क्यों नहीं तुम इस कंटीन्यू करते हो। इसलिए तब मैंने फैसला लिया कि ठीक है, चलो अब मुझे क्रिकेट खेलना जारी रखना है। मेरे दिमाग में पहली चीज रहती है कि मुझे डिफेंस फोर्सेज के लिए कुछ करना है, क्योंकि वह प्यार मेरा प्यार था।’

इस पर गौरव कपूर ने कहा, ‘और अब आप कर भी रहे हैं।’ गंभीर ने कहा, ‘उम्मीद करता हूं कि मैं और ज्यादा कर सकूं। अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। हमने सुकमा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों के बच्चों को सारी जिंदगी स्पॉन्सर करने का फैसला किया है। वे जब तक चाहें और जिस स्तर की शिक्षा लेना चाहें, वह सब हम स्पॉन्सर करेंगे।’

इस बीच गौरव कपूर ने पूछा, ‘आप किस तरह की ऑर्म्ड फोर्स में जाना चाहते थे। क्या आप पैरा मिलिट्री, क्या आप स्नाइपर बनना चाहते थे।’ इस पर गौतम गंभीर ने कहा, ‘आर्टिलरी (Artillery)।’ गौरव के यह पूछने पर कि Artillery ही क्यों? गंभीर ने कहा, ‘क्योंकि आर्टिलरी ही ऐसा विभाग है, जहां बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट है।’

बता दें कि गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन (2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप) बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 4 दिसंबर 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। गौतम गंभीर ने फेसबुक पर लगभग 12 मिनट लंबा वीडियो पोस्ट कर संन्यास का ऐलान किया था। उनके उस वीडियो को ‘अनबीटन’ है।