पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानितकर को आईपीएल की नवोदित टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंटस ने असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। वे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के साथ काम करेंगे। फ्लेमिंग टीम के हैड कोच हैं। कानितकर का कहना है कि उनके लिए आईपीएल में कोचिंग की जिम्मेदारी निभाना शानदार मौका है। इससे पहले वे रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए कोचिंग कर चुके हैं। साथ ही कोच्चि टस्कर्स केरला टीम के भी असिस्टेंट कोच नियुक्त किए गए थे। लेकिन टूर्नामेंट से पहले ही उन्होंने यह पद छोड़ दिया था।
कानितकर ने बताया कि वे भारतीय टीम के कोच बने क्रिकेट में यही उनका आखिरी सपना है। उन्होंने कहा कि देश की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का उनका सपना पूरा हो चुका है। अब राष्ट्रीय टीम का कोच बनना लक्ष्य है। बता दें कि कानितकर ने टीम इंडिया की ओर से दो टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले थे। हालांकि इनमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। लेकिन सिल्वर जुबिली इंडिपेंडेंस कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने के चलते उनकी पहचान बनी।