T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को इससे पहले टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। ग्रुप-2 के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंडिया 2 में से 2 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है।
वहीं साउथ अफ्रीका टीम 3 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। जिम्बाब्वे की टीम 3 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। बांग्लादेश 2 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान और नीदरलैंड ने कोई मैच नहीं जीता है और वह क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर है। ऐसे में आइए समझते है कि अब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है।
भारत भरोसे पाकिस्तान
- पाकिस्तान को अब साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड से मैच खेलना है। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को तीनों मैच जीतना होगा। तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतना होगा ताकि रन रेट बेहतर हो जाए।
- पाकिस्तान की टीम अब भारत की जीत के लिए दुआ करेगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम रविवार को पर्थ में साउथ अफ्रीका से मैच खेलेगी। बाबर आजम की टीम की निगाहें इस मैच पर होगी। अगर प्रोटियाज टीम भारत और पाकिस्तान दोनों से हार जाती है, तो कुछ बात बन सकती है।
- जिम्बाब्वे को अब भारत, नीदरलैंड और बांग्लादेश से मैच खेलना है। पाकिस्तानी टीम चाहेगी कि तीन में दो मैच जिम्बाब्वे हार जाए। बांग्लादेश की टीम 2 में से 1 मैच जीती है और 1 हारी है। पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि बांग्लादेश एक मैच हार जाए।
सुपर 12 में ग्रुप-2 के बचे हुए मैच
- 30 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे, नीदरलैंड बनाम पाकिस्तान और भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका।
- 2 नवंबर – जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड और भारत बनाम बांग्लादेश।
- 3 नवंबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका।
- 6 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश और भारत बनाम जिम्बाब्वे।