Afghanistan semi final chances: अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 काफी शानदार रहा है। इंग्लैंड-पाकिस्तान जैसी टीमों को हराना वाली टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। वह न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की राह में रोड़ा बन सकता है। हालांकि, यह आसान नहीं होगा। अफगानिस्तान को अगले दो मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से खेलना है। दोनों ही टीमें काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं।

हालांकि, अफगानिस्तान ऐसा कर सकता है। भारत की परिस्थितियां उसे खतरनाक बनाती हैं। किसने सोचा था कि वह डिफेंडिंग चैंपिंयन इंग्लैंड को हरा देगा। अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे या न पहुंचे वह अपने प्रदर्शन से खुश होगा। उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। उसने एक नहीं तीन-तीन वर्ल्ड चैंपियंस को हराया है।

अफगानिस्तान का यह तीसरा वर्ल्ड कप है। 2015 में पहली बार वह खेला था। वर्ल्ड कप 2023 से पहले वह सिर्फ एक मैच 2015 में जीता था। इस वर्ल्ड कप में अबतक 4 मैच जीत चुका है। सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों की राह में बाधा बन सकता है।

अफगानिस्तान कैसे पहुंच सकता है सेमीफाइनल में

अफगानिस्तान के 7 मैच में 8 अंक हैं। यदि अफगानिस्तान अपने आखिरी दो मैच जीतता है तो वे निश्चित रूप से क्वालिफाई कर लेगा।

केवल चार टीमों के 12 या उसे अधिक अंक हो सकते हैं। अफगानिस्तान इनमें से एक टीम है।

अफगानिस्तान के लिए दिक्कत की बात ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच है। दोनों टूर्नामेंट में अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं।

अफगानिस्तान के लिए दूसरी समस्या उसका -0.330 का रन रेट है। यह सेमीफाइनल की रेस में शामिल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से काफी खराब है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों अपने आखिरी लीग मैच हार गएं तो आठ अंक से आगे नहीं बढ़ पाएंगे। यह अफगानिस्तान के लिए सबसे बेहतर स्थिति होगी। रन रेट मसला नहीं होगा। वह एक जीत से भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।